Free Fire में गिल्ड के लिए 30 शानदार और अनोखे नाम जिनका इस्तेमाल खिलाड़ियों को करना चाहिए

image via ff.garena.com
image via ff.garena.com

Free Fire में हर कोई स्टाइलिश और अनोखे नाम रखना चाहता है। कई लोग अपनी गिल्ड के लिए भी उसी तरह के नाम की तलाश में रहते हैं। हालांकि, लोगों को बेहतर विकल्प ढूंढने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम गिल्ड के लिए 30 शानदार गिल्ड नामों के बारे में बात करेंगे।


Free Fire में गिल्ड के लिए 30 शानदार और अनोखे गिल्ड नाम

#1 𝕯𝖊𝖋𝖊𝖆𝖙

#2 ⓄⓋⒺⓇ

#3 ĐØ₥ł₦₳₮łØ₦

#4 𝘿𝙞𝙨𝙢𝙖𝙣𝙩𝙡𝙚

#5 𝐓𝐨𝐫𝐩𝐞𝐝𝐨

#6 𝕽𝖆𝖛𝖆𝖌𝖊𝖗𝖘

#7 乇ㄥ丨ㄒ乇

#8 𝒜𝓃𝓃𝒾𝒽𝒾𝓁𝒶𝓉𝑜𝓇𝓈

#9 Μ€ǤΔ ŞŦΔŘS

#10 丅ᗴᗩᗰ ᗷᗝ丅

#11 ᎥᑎᖴᎥᑎᎥ丅Ƴ

#12 ƑÃǗЖ

#13 ᴄᴏʟʟɪꜱɪᴏɴ

#14 ιиѕυяgєитѕ

#15 sᴀᴠᴀɢᴇs

#16 Ⓣⓔⓒⓗ Ⓦⓐⓡⓡⓘⓞⓡⓢ

#17 ĐɆ₥Ɇ₦₮ɆĐ

#18 συтℓαωѕ

#19 𝕽𝖊𝖇𝖊𝖑𝖑𝖎𝖔𝖓

#20 ⱫɆⱤØ %

#21 яєиαιѕѕαи¢є

#22 ₩Ɇ ĐØ₦’₮ ⱠØ₴Ɇ

#23 𝕊𝕢𝕦𝕒𝕕𝕣𝕠𝕟

#24 вєrєtѕ

#25 Double

#26 MДVΞЯICҜS

#27 Crew

#28 Ť尺ØフΛЛら

#29 WreckAge

#30 ᏟᎾmᏒᎪᎠᎬs

खिलाड़ियों को lingojam और fancytexttool जैसी वेबसाइट्स का उपयोग करना चाहिए। साधारण कीबोर्ड से स्टाइलिश नाम नहीं बनाया जा सकता।


Garena Free Fire में गिल्ड का नाम किस तरह बदलें?

इन स्टेप्स का पालन करके आप गिल्ड का नाम बदल सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire खोलें और गिल्ड के विकल्प पर क्लिक करें।

गिल्ड के विकल्प पर क्लिक करें
गिल्ड के विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 2: गिल्ड का विकल्प खुल जाएगा और इसके बाद आपको रिनेम के विकल्प दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के रिडिम्प्शन सेंटर पर रिडीम कोड्स का उपयोग करके इनाम किस तरह से हासिल करें?

रिनेम के विकल्प को चुनें
रिनेम के विकल्प को चुनें

स्टेप 3: एक बॉक्स खुल जाएगा जहां खिलाडी से नया नाम डालने के लिए पूछा जाएगा। वहां ये नाम डाल दें

नाम डालें
नाम डालें

स्टेप 4: उसके नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें। नाम बदल जाएगा।

गिल्ड का लीडर असल में ग्रुप का नाम बनाते समय रख सकता है। अगर इसके बावजूद उसे बदलने की इच्छा हो तो वो 500 डायमंड्स की मदद से नाम बदल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में स्टाइलिश सिम्बॉल्स के साथ 50 सबसे अच्छे नाम जिनका खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं