Free Fire में गिल्ड के लिए 30 स्टाइलिश नामों के विकल्प जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं

(Image via ff.garena.com)
(Image via ff.garena.com)

Free Fire में गिल्ड का काफी ज्यादा महत्व है। हर कोई गिल्ड टोकन्स से इनाम हासिल कर सकता है। साथ ही अपनी खुद की गिल्ड ही बना सकते हैं। साथ ही अपनी गिल्ड का नाम भी रख सकते हैं। हर कोई चाहता है कि उसकी गिल्ड अलग और बेहतर दिखाई दे। इसलिए हम 30 स्टाइलिश नामों के बारे में बात करने वाले हैं जो खिलाड़ी अपनी गिल्ड के लिए उपयोग कर सकते हैं।


Free Fire में 30 स्टाइलिश गिल्ड नेम्स के विकल्प

#1 ΣXƬΣЯMIПΛƬӨЯ

#2 𓂀 𝔸ℚ𝕌𝔸 𓂀

#3 𝙵𝚊𝚃𝚊𝙻

#4 𝐃𝐨𝐮𝐛𝐥𝐞𝐘𝐨𝐮

#5 F3AR

#6 ʀᴀᴍᴘᴀɢᴇ

#7 V𝖊𝖓𝖔𝖒𝖔𝖚𝖘

#8 𝙓𝙀𝙊𝙉

#9 🅲🅾🅽🆀🆄🅴🆁🅾🆁

#10 𝒜𝒸𝒾𝒹

#11 𝘌𝘹𝘱𝘦𝘯𝘥𝘢𝘣𝘭𝘦𝘴

#12 𝐇𝐞𝐥𝐥𝐇𝐨𝐮𝐧𝐝𝐬

#13 ꧁𝚃𝚑𝚎𝙺𝚒𝚕𝚕𝚎𝚛𝚜꧂

#14 𝔉𝔢𝔞𝔯𝔩𝔢𝔰𝔰

#15 ミ𝘋𝘦𝘢𝘥 彡

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 जबरदस्त तरीके जिनसे खिलाड़ी क्लैश स्क्वाड मोड में रैंक बढ़ा सकते हैं

#16 PЯΞSΓIGΞ

#17 Gнѳ$т

#18 🄳🄴🄼🄾🄽

#19 Ѵїcтѳяїё$

#20 ΜΔŘŞĦΔŁŁ

#21 ⋆ 𝒮𝒸𝒶𝓇𝓇𝑒𝒹 ⋆

#22 Ꝉօղҽచąɾɾìօɾʂ

#23 Ҝ丨几Ꮆ丂

#24 𝔼𝕩𝕎𝕙𝕪ℤ𝕖𝕕

#25 SσυʅHυɳƚҽɾ

#26 ᴘʜᴀɴᴛᴏᴍ

#27 Doppelgänger

#28 𝐒𝐡𝐚𝐝𝐨𝐰

#29 ПΣЯӨ

#30 𝚃𝚑𝚎𝚆𝚘𝚕𝚟𝚎𝚜


Free Fire में गिल्ड का नाम कैसे बदलें?

गिल्ड का लीडर असल में ग्रुप का नाम बनाते समय रख सकता है। अगर इसके बावजूद उसे बदलने की इच्छा हो तो वो 500 डायमंड्स की मदडी से नाम बदल सकते हैं। इन स्टेप्स का पालन करके आप गिल्ड का नाम बदल सकते हैं।

स्टेप 1: Free Fire खोलें और गिल्ड के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 2: गिल्ड का विकल्प खुल जाएगा और इसके बाद आपको रिनेम के विकल्प दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक बॉक्स खुल जाएगा जहां खिलाडी से नया नाम डालने के लिए पूछा जाएगा। वहां ये नाम डाल दें और उसके नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: नाम बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए डायमंड्स का टॉप-अप किस तरीके करें? स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications