Free Fire के लिए 2021 के अंदर 30 स्टाइलिश नाम जिन्हें खिलाड़ी गिल्ड में उपयोग कर सकते हैं 

image via ff.garena.com ff8
image via ff.garena.com ff8

Free Fire में गिल्ड का काफी ज्यादा महत्व है। कई लोग अपनी गिल्ड बनाते हैं लेकिन वो स्टाइलिश नाम रखने में सफल नहीं रहते हैं। इसके साथ ही उन्हें अनोखे नाम ढूंढने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खैर, इस आर्टिकल में 30 स्टाइलिश नामों के बारे में बात करेंगे जिन्हें आप गिल्ड के लिए उपयोग कर सकते हैं। खिलाड़ी इन नामों के अलावा कुछ वेबसाइट्स का उपयोग करके भी स्टाइलिश नाम बना सकते हैं।


Free Fire में गिल्ड के लिए साल 2021 में 30 स्टाइलिश नामों के विकल्प

#1 ZΞЯФ%

#2 ᑌᑎᗝ

#3 fuᏒᎽ

#4 🅽🅾°🅽🅰🅼🅴

#5 ▄︻デTRY══━一

#6 卂匚乇

#7 ƤℜɆĐ₳₮ØⓇ

#8 𒆜🆂🆃🆁🅸🅺🅴𒆜

#9 ༆𝔸𝕝𝕡𝕙𝕒

#10 ▓▒­░Б4░▒▓

#11 乂Ӄᴎ͟͞ɪ͟͞ԍ͟͞ʜ͟͞ᴛ乂

#12 ΔĆŦƗV€

#13 ⧼A⧽⧼Q⧽⧼U⧽⧼A⧽

#14 ΞLITΞ

ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire में 5 सबसे शानदार गन कॉम्बिनेशन्स जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं

#15 ▀▄🄵🄴🄰🅁▀▄

#16 ░t░є░α░m░

#17 ₮ØӾł₵

#18 σρтιмυѕ

#19 S⦚ᴛ⦚ʀ⦚ɪ⦚ᴋ⦚ᴇ⦚

#20 『ᗴᗰᑭᎥᖇᗴ』

#21 ιиνιи¢ιвℓє

#22 ΓФЯMΞИΓ

#23 ph⊕ßïα

#24 CФLLIDΞ

#25 WۼℜۼWolŦ

#26 Ր૦८қ૯੮

#27 F҉l҉a҉r҉e҉

#28 ᏕᏝᏗᎩᏋᏒ

#29 Unꜱᴛᴏᴘᴘᴀʙʟᴇ

#30 ₦Ø₥ɆⱤ₵Ɏ


Free Fire में गिल्ड का नाम कैसे बदलें?

गिल्ड का लीडर असल में ग्रुप का नाम बनाते समय रख सकता है। अगर इसके बावजूद उसे बदलने की इच्छा हो तो वो 500 डायमंड्स की मदद से नाम बदल सकते हैं। इन स्टेप्स का पालन करके आप गिल्ड का नाम बदल सकते हैं।

स्टेप 1: Free Fire खोलें और गिल्ड के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 2: गिल्ड का विकल्प खुल जाएगा और इसके बाद आपको रिनेम के विकल्प दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक बॉक्स खुल जाएगा जहां खिलाड़ी से नया नाम डालने के लिए पूछा जाएगा। वहां ये नाम डाल दें।

youtube-cover

स्टेप 4: उसके नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें। नाम बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें;- Free Fire में निशाने सुधारने के लिए 4 अहम बातें जिनका खिलाड़ियों को ध्यान रखना चाहिए