Free Fire में स्क्वाड के लिए 30 स्टाइलिश और अनोखे नाम जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं

Free Fire
Free Fire

Free Fire में गिल्ड या स्क्वाड बनाना काफी आसान है। आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर गिल्ड बना सकते हैं। साथ ही अपनी इस स्क्वाड का नाम भी बदल सकते हैं। हर कोई चाहता है कि अपनी गिल्ड का नाम अनोखा और स्टाइलिश हो। ऐसे में वो इन 30 नामों का उपयोग कर सकते हैं।


Free Fire में स्क्वाड के लिए 30 स्टाइलिश और अनोखे नाम जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं

#1 𝕴𝖓𝖋𝖊𝖗𝖓𝖆𝖑

#2 𝓑𝓪𝓻𝓻𝓲𝓬𝓪𝓮𝓭𝓮

#3 𝐖𝐨𝐥𝐯𝐞𝐬

#4 ИIGHΓMДЯΞS

#5 cₐₙₙₒₙ

#6 Tɾιɠɠҽɾ

#7 🅲🅷🅰🆁🅶🅴

#8 Fɪ尺Ɛ

#9 𝗦𝗮𝗹𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻

#10 K1NGS

#11 ПΛƬIӨП

#12 ₳ӾɆ

#13 ℌ𝔬𝔲𝔫𝔡𝔰

#14 乃乇卂丂ㄒ丂

#15 ΓΞSΓ

#16 DR3AM

#17 FΛLLΞN

ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए मुफ्त में डायमंड्स हासिल करने के सबसे भरोसेमंद तरीके

#18 𝙰𝚗𝚐𝙴𝚕𝚂

#19 Pαƈƙ

#20 InCuBus

#21 𝘽𝙧1𝙘𝙠

#22 ᕼ3ᒪᒪ

#23 𝗦𝘂𝗡

#24 ΛCΣ

#25 𝐆𝐔𝐀𝐑𝐃𝐈𝐀𝐍𝐒

#26 ᘉᘿᘻᘿSᓰS

#27 VΞLФCIΓУ

#28 Яёgїп

#29 千ㄩ尺ㄚㄚ

#30 𝐖𝐢𝐜𝐤𝐞𝐝

साधारण कीबोर्ड की मदद से आप अनोखे नाम नहीं बना सकते हैं। ऐसे में आपको fancytextool और fancytextguru का उपयोग करना होगा।


Free Fire में अपनी गिल्ड का नाम किस तरह बदलें?

गिल्ड का लीडर असल में ग्रुप का नाम बनाते समय रख सकता है। अगर इसके बावजूद उसे बदलने की इच्छा हो तो वो 500 डायमंड्स की मदडी से नाम बदल सकते हैं। इन स्टेप्स का पालन करके आप गिल्ड का नाम बदल सकते हैं।

स्टेप 1: Free Fire खोलें और गिल्ड के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 2: गिल्ड का विकल्प खुल जाएगा और इसके बाद आपको रिनेम के विकल्प दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें।

रिनेम के विकल्प को चुनें
रिनेम के विकल्प को चुनें

स्टेप 3: एक बॉक्स खुल जाएगा जहां खिलाडी से नया नाम डालने के लिए पूछा जाएगा।

नाम डालें
नाम डालें

स्टेप 4: वहां ये नाम डाल दें और उसके नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें। नाम बदल जाएगा।

नोट: ये आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। कुछ लोगों के लिए ये तरीका आम होगा लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं है।

ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire में नए खिलाड़ियों के लिए 5 सबसे अच्छे कैरेक्टर्स के विकल्प

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications