Free Fire में K के साथ कॉम्बिनेशन बनाने के लिए 4 शानदार कैरेक्टर्स के विकल्प

image via ff.garena,com
image via ff.garena,com

Free Fire में कई सारे कैरेक्टर्स मौजूद है। इस दौरान K कैरेक्टर को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। K को गेम में एक प्रोफेसर और जिउ-जित्सु एक्सपर्ट बताया गया है। इसकी ताकत मास्टर ऑफ ऑल है। ये कैरेक्टर हर तीन सेकंड में 2 EP बढ़ाता है। इसके साथ ही K कैरेक्टर के पास दो मोड्स मौजूद है।

Free Fire में किसी भी खिलाड़ी का एक कैरेक्टर के काम नहीं बन पाता है। खिलाड़ियों को कैरेक्टर कॉम्बिनेशन्स की जरूरत रहती हैं। कुछ ऐसे भी कैरेक्टर्स है जिन्हें Free Fire में K के साथ जोड़ने से जबरदस्त फायदा देखने को मिल सकता है। इसलिए हम 4 कैरेक्टर्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें K के साथ जोड़ा जा सकता है।


Free Fire में K कैरेक्टर के साथ कॉम्बिनेशन बनाने के लिए 4 जबरदस्त कैरेक्टर्स

1- Miguel (ताकत: क्रेजी स्लेयर)

Enter caption Free Fire में Miguel
Enter caption Free Fire में Miguel

Miguel के पास क्रेजी स्लेयर नाम की ताकत है। इस ताकत हर किल के साथ खिलाड़ी की HP कुछ हद तक बढ़ती हैं। आप K और इस कैरेक्टर का साथ उपयोग करके HP में तेजी से बढ़ोतरी कर सकते हैं।


2- Joseph (ताकत: नटी मूवमेंट)

image via ff.garena.com
image via ff.garena.com

Joseph की से ताकत मूवमेंट और स्प्रिंटिंग स्पीड 10% तक बढ़ जाती हैं। आप इसे भी ट्राय कर सकते हैं। K को इसके साथ जोड़ने से आपकी मूवमेंट स्पीड के साथ HP बढ़ती हैं और ये शानदार विकल्प है। आप स्प्रिंट करते हुए EP में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में मोड्स का उपयोग करने से हो सकता है खतरा, एकाउंट होगा हमेशा के लिए बैन


3- Luqueta (ताकत: हैट ट्रिक)

Free Fire में Luqueta
Free Fire में Luqueta

Luqueta की ताकत है कि हर किल के साथ खिलाड़ी की 35 HP बढ़ती हैं। खिलाड़ी इस कैरेक्टर को K के जोड़ सकते हैं। इसके बाद आपको गेम के दौरान काफी कम मौकों पर हेल्थ की समस्या पर नजर डालने की जरूरत होगी।


4- Jota (ताकत: सस्टेंड रेड्स)

youtube-cover

Jota असल में Free Fire में सबसे अच्छे कैरेक्टर्स में से एक है। इसकी ताकत सस्टेंड रेड्स है और इससे आपको SMG या शॉटगन से हर एक किल पर HP मिलती है। साथ ही 5 सेकंड्स का छोटा कूलडाउन ही देखने को मिलता है। इससे दुश्मनों के खिलाफ आपको फायदा होता है। K के साथ जोड़कर आप हेल्थ में तेजी से बढ़ोतरी कर पाएंगे।

नोट: लेखक ने अपने अनुसार कैरेक्टर्स चुने हैं। आप अपने गेम खेलने के अंदाज के अनुसार भी कैरेक्टर्स चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के नए बरमूडा मैप पर जीत दर्ज करने के लिए 3 सबसे अहम बातें जिनका खिलाड़ियों को ध्यान रखना होगा