Free Fire में गिल्ड के लिए स्टाइलिश और अनोखे नामों के शानदार विकल्प

(Image via Sportskeeda)
(Image via Sportskeeda)

Garena Free Fire में गिल्ड का विकल्प मौजूद है। खिलाडी गिल्ड बना सकते हैं और यहां से उन्हें कई इनाम भी मिल सकते हैं। हर गिल्ड लीडर अपनी गिल्ड के लिए अनोखा और स्टाइलिश नाम सोचता है। ऐसे में अगर आपको एक अच्छा नाम चाहिए तो इन्हें ट्राय कर सकते हैं।


Free Fire में गिल्ड के लिए स्टाइलिश और अनोखे नामों के शानदार विकल्प

#1 ƗΜΜØŘŦΔŁŞ

#2 几丨Ꮆ卄ㄒ爪卂尺乇

#3 ༺ƈօռզʊɛʀօʀֆ༻

#4 +ℌ𝔲𝔯𝔯𝔦𝔠𝔞𝔫𝔢+

#5 ⊹•𝙁𝙪𝙧𝙮•⊹

#6 ★ᑭᗝᎥᔕᗝᑎ★

#7 -𝙸̷𝚗̷𝚟̷𝚒̷𝚗̷𝚌̷𝚒̷𝚋̷𝚕̷𝚎̷-

#8 ٭ᏖᎥᎷᏋᏝᏋᏕᏕ٭

#9 Ɠ尺ΛƔƐ

#10 ༒ŤнƐ ƜΛŁŁ༒

#11 <MƜΛ尺尺ɪØ尺>

#12 _🄽🅄🄲🄻🄴🄰🅁_

#13 ×𝐕𝐞𝐧𝐨𝐦×

#14 𝓓𝓾𝓮𝓵𝓲𝓼𝓽𝓼ジ

#15 ~𝕿𝖊𝖗𝖗𝖔𝖗~

#16 𓂀 ℙ𝕙𝕒𝕟𝕥𝕠𝕞 𓂀

#17 ⡷⠂DΞДΓH⠐⢾

#18 ★彡ᴅᴀɴɢᴇʀ彡★

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 सबसे बेकार कैरेक्टर्स जिन्हें खिलाडियों को बिल्कुल नहीं खरीदना चाहिए

#19 $гацgнтёя

#20 _🅼🅸🆂🅴🆁🆈_

#21 丅ᕼᗴᛕᎥᒪᒪᗴᖇᔕ

#22 ☬ƝƖƝʆƛƧ☬

#23 *Апgёя*

#24 ïηςußuš

#25 `ƤĦØβƗΔ`

#26 ᵢ𝚌ₑ Cₒᄂ𝚍

#27 |Tₒᵣᗰₑ𝚗𝚝|

#28 [D̴a̴w̴n̴]

#29 𝒲𝒶𝓉𝑒𝓇𝒻𝒶𝓁𝓁乡

#30 ~ƤΔƗŇ~

#31 ᴛʜᴇ ᴡᴏʟᴠᴇꜱ-

#32 ༺ꁝꏂ꒒꒒༻

#33 Δϙυα!!!

#34 Cаяcа$$

#35 FЯФИΓLIИΞ

#36 ★𝐒𝐜𝐚𝐫𝐞𝐝★

#37 •丅ᗴᖇᖇᎥᖴƳ•

#38 ᑭᗩᑎᎥᑕ☬

#39 ꧁𒆜🅷🅾🆁🆁🅾🆁𒆜꧂

#40 ֆɦǟɖօա


Free Fire में गिल्ड का नाम कैसे बदलें?

इन स्टेप्स का पालन करके आप गिल्ड का नाम बदल सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire खोलें और गिल्ड के विकल्प पर क्लिक करें।

एडिट पर क्लिक करें
एडिट पर क्लिक करें

स्टेप 2: गिल्ड का विकल्प खुल जाएगा और इसके बाद आपको रिनेम के विकल्प दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें।

नया गिल्ड नेम चुनें और डायमंड्स के बटन पर क्लिक करें
नया गिल्ड नेम चुनें और डायमंड्स के बटन पर क्लिक करें

स्टेप 3: एक बॉक्स खुल जाएगा जहां खिलाडी से नया नाम डालने के लिए पूछा जाएगा।

स्टेप 4: वहां ये नाम डाल दें और उसके नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें। नाम बदल जाएगा।

गिल्ड का लीडर असल में ग्रुप का नाम बनाते समय रख सकता है। अगर इसके बावजूद उसे बदलने की इच्छा हो तो वो 500 डायमंड्स की मदद से नाम बदल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में स्टेप-बाय-स्टेप Raistar और SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश नाम बनाने का आसान तरीका

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now