Free Fire में स्टेप-बाय-स्टेप Raistar और SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश नाम बनाने का आसान तरीका

Image via ff.garena.com
Image via ff.garena.com

Raistar और SK Sabir Boss प्रसिद्ध भारतीय Free Fire कंटेंट क्रिएटर्स है। दोनों अपनी स्किल्स और गेमप्ले के साथ ही अपने स्टाइलिश नामों की वजह से भी फेमस है। कई खिलाडी उनकी तरह नाम रखने की इच्छा रखते हैं।

youtube-cover

Free Fire में स्टेप-बाय-स्टेप Raistar और SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश नाम बनाने का आसान तरीका

खिलाडी Nickfinder पर Raistar और SK Sabir Boss की तरह नाम बना सकते हैं:

SK Sabir Boss की तरह नाम
SK Sabir Boss की तरह नाम
Raistar की तरह नाम
Raistar की तरह नाम

साधारण कीबोर्ड से खिलाडी स्टाइलिश गिल्ड नाम नहीं पा सकते हैं। इसलिए उन्हें fancytextguru, fancytexttool और lingojam जैसी कुछ वेबसाइट का उपयोग करना होगा। अगर आप अपनी गिल्ड के लिए कुछ अलग नाम चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: पहले ऊपर दी गई कोई एक वेबसाइट खोलें।

स्टेप 2: इसके बाद टेक्स्ट की जगह पर नाम डालें और आपको कई सारे अलग-अलग फोंट्स और सिम्बॉल्स के साथ नतीजे मिल जाएंगे।

स्टेप 3: अपनी पसंद का एक नाम/IGN चुनें और उसे कॉपी करके Free Fire में उपयोग कर लें।


Free Fire में अपना IGN कैसे बदलें?

youtube-cover

इन स्टेप्स का पालन करके आप आसानी से अपना नाम चेंज कर सकते हैं:

  • Garena Free Fire खोलें और प्रोफाइल वाले विकल्प पर जाएं।
  • आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी। इसके बाद पिले रंग का नेम चेंज का बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • एक बॉक्स खुलेगा और यहां पर आपको नया नाम डालना है। टेक्स्ट के लिए दी गयी जगह में नाम डालें और नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
  • आपका नाम बदल जाएगा। ध्यान रहे कि आपको 390 डायमंड्स की जरूरत होगी।

अगर आपके पास नाम बदलने के लिए कार्ड पहले से ही मौजूद हो तो आपके पास अलग विकल्प आएगा और आप वहां से बिना डायमंड्स के नाम बदल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire कंपेनियन वेबसाइट क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?