Free Fire में 37 कैरेक्टर्स मौजूद है। हर एक कैरेक्टर की एक अलग ताकत है। रैंक मैचों में कैरेक्टर्स का काफी उपयोग होता है। इसके बावजूद क्लैश स्क्वाड मोड में भी सही तरह के कैरेक्टर को चुनने से काफी फायदा हो जाता है। कुछ ऐसे कैरेक्टर्स है जिन्हें Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड में उपयोग किया जाता है।
Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए 5 सबसे शानदार कैरेक्टर्स
#1 DJ Alok (ताकत - ड्रॉप द बीट)
DJ Alok को अपनी हीलिंग और मूवमेंट स्पीड की वजह से चैलेंज के लिए बेहतर विकल्प माना जाएगा। DJ Alok को गेम का सबसे अच्छा कैरेक्टर कहा जा सकता है। इसके पास ड्रॉप द बीट नाम की खास ताकत है। इसमें हीलिंग और स्पीड बूस्ट में काफी फायदा होता है। आप गेम में इसका उपयोग करके फाइट्स को जीत सकते हैं।
#2 Kapella (ताकत - हीलिंग सॉन्ग)
Kapella असल में एक पॉप सिंगर है और उनके पास हीलिंग सॉन्ग नाम की ताकत है। Kapella की इस ताकत से हीलिंग इफेक्ट 10% तक बढ़ जाता है। साथ ही इसका HP लोस्स भी 20% तक कम होता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में खिलाडियों के लिए 5 सबसे अच्छे कैरेक्टर्स के विकल्प
#3 Chrono (ताकत - टाइम टर्नर)
इसकी ताकत टाइम टर्नर है। ये दुश्मनों द्वारा मिल रहे डैमजे को कई हद तक रोकता है। इससे मूवमेंट स्पीड भी 15% बढ़ जाती हैं। इसका कूलडाउन टाइम 50 सेकंड्स है।
#4 Jai (ताकत - रैगिंग रीलोड)
इसकी ताकत रैगिंग रीलोड है। इसके चलते एमो में आपको फायदा होगा। हर हथियार के लिए अलग खासियत है। देखा जाए तो एमो की कमी होने के बाद भी आप आसानी से स्क्वाड को खत्म कर सकते हैं। इसकी कीमत 499 डायमंड्स है।
#5 Luqueta (ताकत - हैट ट्रिक)
Luqueta असल में प्रसिद्ध ब्राजीलियन फुटबॉलर लुकास पॅकेटा पर आधारित है। Luqueta असल में Lucas और Paqueta का कॉम्बिनेशन है। Luqueta की ताकत है कि हर किल के साथ खिलाडी की 35 HP बढ़ती हैं। खिलाडी इसे कैरेक्टर रॉयल द्वारा हासिल कर सकते हैं।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपने अनुसार कैरेक्टर्स चुने हैं। गेम में इसे बेहतर विकल्प भी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 सबसे महंगे कैरेक्टर्स जिन्हें खिलाडी उपयोग कर सकते हैं