Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड का काफी ज्यादा महत्व है। कई लोग इस मोड में अपनी रैंक बढ़ाना चाहते हैं। कई कैरेक्टर्स हैं, जिनका उपयोग अगर आप क्लैश स्क्वाड मोड में करेंगे तो आपको जबरदस्त फायदा मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सबसे अच्छे कैरेक्टर्स के बारे में बात करेंगे जिनका उपयोग आप क्लैश स्क्वाड मोड में कर सकते हैं।
Free Fire में 5 शानदार कैरेक्टर्स जिनका उपयोग खिलाड़ी क्लैश स्क्वाड मोड में कर सकते हैं
#1 - Chrono

Chrono को गेम के सबसे जबरदस्त कैरेक्टर्स में से एक माना जा सकता है। इसकी ताकत टाइम टर्नर है। ये दुश्मनों द्वारा मिल रहे डैमेज को 600 तक रोकता है। इससे मूवमेंट स्पीड भी 5% बढ़ जाती हैं। इसका कूलडाउन टाइम 200 सेकंड्स है। आप Free Fire के क्लैश स्क्वाड मोड में इस कैरेक्टर की मदद लेकर आसानी से रश कर पाएंगे।
#2 - DJ Alok

DJ Alok को गेम का सबसे अच्छा कैरेक्टर कहा जा सकता है। इसके पास ड्रॉप द बीट नाम की खास ताकत है। इसमें हीलिंग और स्पीड बूस्ट में काफी फायदा होता है। आप गेम में इसका उपयोग करके फाइट्स को जीत सकते हैं। आपको क्लैश स्क्वाड मोड में हेल्थ की दिक्कत नहीं आएगी।
#3 - Jai

इसकी ताकत रैगिंग रीलोड है। इसके चलते एमो में आपको फायदा होगा। हर हथियार के लिए अलग खासियत है। देखा जाए तो एमो की कमी होने के बाद भी आप आसानी से स्क्वाड को खत्म कर सकते हैं। रश करते समय आपको क्लैश स्क्वाड मोड में गोलियों की कमी नहीं पड़ेगी।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के क्लैश स्क्वाड मोड में रैंक बढ़ाने के लिए 5 बातें जिनका खिलाड़ियों को ध्यान रखना चाहिए
#4 - Kapella

Kapella असल में एक पॉप सिंगर है और उनके पास हीलिंग सॉन्ग नाम की ताकत है। Kapella की इस ताकत से हीलिंग इफेक्ट 10% तक बढ़ जाता है। साथ ही इसका HP लॉस भी 20% तक कम होता है। इस कैरेक्टर से आपको जबरदस्त फायदा मिलेगा।
#5 - Jota
Jota असल में Free Fire में सबसे अच्छे कैरेक्टर्स में से एक है। इसकी ताकत सस्टेंड रेड्स है और इससे आपको SMG या शॉटगन से हर एक किल पर HP मिलती है। साथ ही 5 सेकंड्स का छोटा कूलडाउन ही देखने को मिलता है। अगर आप क्लैश स्क्वाड मोड में इन गन्स का उपयोग करेंगे तो आपको शानदार तरीके से फायदा होगा।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपने अनुसार कैरेक्टर्स चुने हैं। गेम में इससे बेहतर विकल्प भी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के कालाहारी मैप में 3 जगहें जहां लैंड करना जोखिम भरा निर्णय हो सकता है