Free Fire में इस समय 35 कैरेक्टर्स मौजूद है। गेम में कई फीमेल कैरेक्टर्स भी मौजूद है और कई कैरेक्टर्स काफी ज्यादा ताकतवर है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire के क्लैश स्क्वाड मोड के लिए सबसे अच्छे कैरेक्टर्स के बारे में बात करेंगे।
Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए 5 सबसे बढ़िया और ताकतवर फीमेल कैरेक्टर्स के विकल्प
#1 - A124

A124 को Free Fire की सबसे अच्छी कैरेक्टर में से एक माना जा सकता है। इसकी ताकत थ्रिल ऑफ बैटल है। इससे आप 25 EP को HP में बदल सकते हैं। ये काफी फायदेमंद विकल्प है क्योंकि फाइट्स के दौरान आपको हेल्थ की सबसे ज्यादा जरूरत होगी।
#2 - Steffie

Steffie की मदद से ग्रेनेड का डैमेज 15% तक कम हो जाता है और बुलेट का डैमेज 5% तक सिर्फ 5 सेकंड्स के लिए कम हो जाता है। अगर आप किल्स के लिए खेलते हैं तो ये कैरेक्टर आपके लिए बढ़िया होगा और क्लैश स्क्वाड मोड में आपको मदद मिलेगी।
#3 - Kapella

Kapella असल में एक पॉप सिंगर है और उनके पास हीलिंग सॉन्ग नाम की ताकत है। Kapella की इस ताकत से हीलिंग इफेक्ट 10% तक बढ़ जाता है। साथ ही इसका HP लॉस भी 20% तक कम होता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड्स के टॉप-अप पर मुफ्त में लेजेंड्री इमोट और कार स्किन कैसे हासिल करें?
#4 - Laura

Laura के पास शार्प शूटर नाम की ताकत है। दरअसल, इससे जब आप स्कोप खोलते हैं तो निशाना बेहतर हो जाता है। ये काफी फायदेमंद विकल्प है। क्लैश स्क्वाड मोड में फाइट्स के दौरान बेहतर निशाना होना जरुरी है।
#5 - Caroline

Caroline की मदद से आप शॉटगन चलाते समय 3% तक मूवमेंट स्पीड को आसानी से बढ़ा सकते हैं। साथ ही Caroline की लेवल बढ़ाने पर मूवमेंट स्पीड 8% तक बढ़ सकती हैं। क्लैश स्क्वाड मोड में शॉटगन का उपयोग क्लोज रेंज में सबसे ज्यादा होता है। ऐसे में ये बेहतर विकल्प रहेगा।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपने अनुसार कैरेक्टर्स चुने हैं। गेम में इससे बेहतर विकल्प भी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के रिडीम कोड्स का उपयोग करके अपने एकाउंट में मुफ्त इनाम कैसे हासिल करें?