Free Fire में ढेरों अलग-अलग तरीके के हथियार मौजूद है। इस दौरान कुछ हथियार एयर-ड्रॉप से मिलते हैं। उन हथियारों की ताकत लूट के दौरान मिलने वाले हथियारों से ज्यादा होती हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire के अंदर 5 सबसे अच्छी गन्स के बारे में बात करने वाले हैं जो एयर-ड्रॉप में नहीं मिलती हैं।
Free Fire: 5 शानदार नॉन एयर-ड्रॉप गन्स
#1 AK
AK काफी ताकतवर गन है। इस असॉल्ट राइफल का डैमेज 61 का है और मूवमेंट स्पीड 62 की है। इसके बावजूद रेकोईल इस गन को खराब बनाती हैं। खैर, अगर आप इसपर हाथ आजमा लेते हैं तो ये शानदार विकल्प बन सकती हैं।
#2 AN94
AN94 भी एक जबरदस्त AR गन है। इसका डैमेज रेट 60 का है और इसकी मूवमेंट स्पीड 62 की है। आप इसे मिड-रेंज और लॉन्ग-रेंज में भी उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 सबसे अनोखे और जबरदस्त इमोट्स जिनके बारे में खिलाड़ियों को पता होना चाहिए
#3 Vector
Vector को कुछ समय पहले ही गेम में जोड़ा गया है। इस गन का रेट ऑफ फायर 81 का है जबकि मूवमेंट स्पीड 69 की है। आप एक-साथ दो Vector का उपयोग कर सकते हैं। क्लोज रेंज में इसे रोक पाना मुश्किल है।
#4 MP40
MP40 को सबसे ताकतवर SMG कहा जा सकता है। क्लोज रेंज में इससे अच्छा विकल्प नहीं मिल सकता है। इसका डैमेज रेट भी अच्छा है जबकि रेट ऑफ फायर भी ठीक है।
#5 M1014
M1014 को आप क्लोज रेंज के लिए उपयोग कर सकते हैं। इस शॉटगन का डैमेज 94 का है और एक राउंड में 6 गोलियां रहती हैं। इसकी रीलोड स्पीड 20 की है। खैर, ये गन आपके लिए शानदार विकल्प रहेगी।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 3 कैरेक्टर्स जिन्हें खिलाड़ियों को रैंक मोड में उपयोग करने की गलती नहीं करनी चाहिए