Free Fire में कैरेक्टर्स का काफी ज्यादा महत्व है। गेम के अंदर मौजूदा समय में 39 कैरेक्टर्स मौजूद है। हर एक कैरेक्टर की अलग ताकत होती हैं और आप सभी का अलग-अलग जगह उपयोग कर सकते हैं। इस दौरान Free Fire में कुछ कैरेक्टर्स के पास बेहतर ताकत होती हैं जबकि कुछ कैरेक्टर्स उतने ताकतवर नहीं होते हैं।
Free Fire में हमेशा ही Chrono और Jai कैरेक्टर की तुलना की जाती हैं। दोनों ही कैरेक्टर्स काफी फेमस है और ढेरों लोग इन्हें उपयोग करते हैं। कुछ ऐसे कारण है जिनकी वजह से कहा जा सकता है कि Chrono असल में Jai से बेहतर है। इस आर्टिकल में हम कुछ कारणों के बारे में बात करेंगे।
Free Fire के आखिर क्यों Chrono को Jai से बेहतर माना जा सकता है?
1- रश करने के लिए शानदार विकल्प
Jai से जरूर ही आपकी बुलेट्स की संख्या बढ़ जाती हैं लेकिन अगर आपके ऊपर कोई हमला करता है तो रश करते दौरान Chrono एक कवच बना देता है। ऐसे में दुश्मन की गोलियों से आपको नुकसान नहीं होगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए 5 सबसे सस्ते और जबरदस्त कैरेक्टर्स जिनका उपयोग किया जाना चाहिए
2- Chrono के पास बेहतर कैरेक्टर कॉम्बिनेशन है
Chrono की मदद से आपको रश करने में आसान होती हैं। ऐसे में आप इसके साथ Kelly को जोड़कर मूवमेंट स्पीड और बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा Moco को साथ रखने से आपको दुश्मन की जगह पता लग जाएगी। Hayato रश करते समय आर्मर पेनिट्रेशन बढ़ा देता है। आपको Chrono के साथ इन कैरेक्टर्स को जोड़ने पर बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।
3- Chrono के पास अलग-अलग ताकत है
Jai के पास गोलियों की संख्या बढ़ाने की ताकत है। इस कैरेक्टर के पास सिर्फ एक ताकत है। Chrono के पास दो अलग-अलग ताकत है। Chrono 600 तक डैमेज को रोकता है और मूवमेंट स्पीड में भी बढ़ोतरी होती हैं।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। आप अपने खेलने के अनुसार कैरेक्टर का चुनाव कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर मुफ्त में इनाम पाने के लिए भारतीय सर्वर का रिडीम कोड जिसका इस्तेमाल खिलाड़ियों को करना चाहिए