Free Fire में हर कोई स्नाइपर राइफल्स उपयोग करना पसंद करता है। आप कुछ ही शॉट्स में विरोधी को नॉक कर सकते हैं। खैर, इसका उपयोग करना उतना आसान नहीं है। इसके लिए कई चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है।
कई खिलाड़ी बेहतर तरीके से निशाना नहीं लड़ा पाते हैं। ऐसे में उन खिलाड़ियों के लिए इस आर्टिकल में अहम टिप्स के बारे में बात करें।
Free Fire में स्नाइपर राइफल का उपयोग करने के सबसे बढ़िया तरीके
#1 ऐसी स्नाइपर राइफल चुनें जो अपने खेलने के तरीके को सूट करें- स्नाइपर राइफल्स को लॉन्ग रेंज के लिए उपयोग किया जाता है। अगर आप ज्यादातर शॉट्स मिस करते हैं तो ऐसे में AWM का उपयोग करें क्योंकि अगर एक भी शॉट सही तरह से लग गया तो आपको किल मिल जाएगा
#2 शॉट के लिए पोजीशन लेना- हमेशा ध्यान रखें कि अगर आप ऊंचाई पर रहकर स्नाइपिंग करेंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा क्योंकि आप बड़ी जगह पर निगाह रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में कालाहारी मैप के अंदर 5 शानदार जगहें जहां खिलाड़ियों को जबरदस्त लूट मिलेगी
#3 हमेशा ही बुलेट ड्रॉप्स का ध्यान रखें - स्नाइपर अन्य गन्स की तरह नहीं है। यहां ज्यादा दुरी और निशाना लगाने के दौरना बुलेट ड्राप देखने को मिलता है। ऐसे में कई बार अंदाज से शॉट लगाने पड़ते हैं।
#4 शांत रहें - कई स्नाइपर राइफल का उपयोग करने वाले खिलाड़ी जल्दी शूट करने के चक्कर में गलतियां कर देते हैं। ऐसे में सही तरह से और शांति से देखकर निशाना लगाएं।
#5 स्नाइपिंग करते हुए ज्यादा हिले नहीं- लगातार हिलने से न सिर्फ आप सही तर से निशाना नहीं लगा पाएंगे जबकि आपके विरोधी को इसके चलते आसानी से छुपने और रश करने का मौका मिल जाएगा। ऐसे में स्थिर रहते हुए निशाना लगाएं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर 3 सबसे खास और जबरदस्त हथियार जिनका खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं