Free Fire में डायमंड्स की मदद से खिलाड़ी कई चीज़ें खरीद सकते हैं। डायमंड्स को पैसे खर्च करके खरीदा जाता है। कई लोग सही तरह की चीज़ों पर डायमंड्स का निवेश नहीं करते हैं। ऐसे में वो सही तरह से आयटम्स नहीं हासिल कर पाते हैं। इस आर्टिकल में हम 5 चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो खिलाड़ी डायमंड्स खर्च करके Free Fire में खरीद सकते हैं।
Free Fire में 5 शानदार चीज़ें जो खिलाड़ी डायमंड्स खर्च करके खरीद सकते हैं
#1 कैरेक्टर
Free Fire में कैरेक्टर्स के पास खास ताकत रहती है। गेम में उनकी ताकत से आप फायदा उठा सकते हैं। आपको मुश्किल समय में कैरेक्टर्स की मदद से फायदा हो सकता है।
#2 एलीट पास
एलीट पास की मदद से खिलाड़ी गेम में मिशन्स कर सकते हैं और फिर कई तरह के इनाम हासिल कर सकते हैं। एलीट पास की कीमत 499 डायमंड्स है जबकि एलीट बंडल की कीमत 999 डायमंड्स है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के मोड ऐप्स के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी
#3 इवेंट्स
Garena में Free Fire के इवेंट्स आते रहते हैं। आप इनमें हिस्सा लेकर कम कीमत पर चीज़ें पा सकते हैं। कई सामग्री पर डिस्काउंट रहता है। डायमंड्स खर्च करने के लिए यह अच्छा विकल्प है।
#4 Pets
Free Fire में पेट्स के पास भी खास ताकत रहती है। गेम में कई जबरदस्त पेट्स मौजूद है। आप गेम में उनकी ताकत से कई मौकों पर फाइट्स के दौरान बच सकते हैं।
#5 गन क्रेटस और बॉक्स
Free Fire में खिलाड़ी गन क्रेटस पर डायमंड्स खर्च कर सकते हैं। इससे हथियार के स्टैट्स में फायदा होता है। आपको मुकाबलों के दौरान काफी मदद मिल सकती है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 30 स्टाइलिश और अनोखे नाम जिनका इस्तेमाल खिलाड़ी IGN के लिए कर सकते हैं