Free Fire में मुफ्त में डायमंड्स पाने के 5 सबसे आसान तरीके

Free Fire
Free Fire

Free Fire में डायमंड्स के लिए असली पैसे लगते हैं लेकिन काफी कम लोग पैसे खर्च करने की इच्छा रखते हैं। ऐसे में आप कुछ तरीकों से मुफ्त में डायमंड्स का सकते हैं लेकिन इसमें जरूर ही मेहनत लगती हैं।


Free Fire में मुफ्त में डायमंड्स पाने के 5 सबसे आसान तरीके

#1 - गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स

(Image via Google Play Store)
(Image via Google Play Store)

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स काफी प्रसिद्ध और भरोसेमंद एप्लिकेशन है। सारे ही खिलाडी कुछ छोटे सर्वे करके प्ले क्रेडिट्स पा सकते हैं। साथ ही इनकी मदद से वो Free Fire से सीधा डायमंड्स पा सकते हैं। इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर 50 मिलियन डाउनलोड्स है।


#2 - बग रिपोर्ट

बग रिपोर्ट
बग रिपोर्ट

Free Fire एडवांस में आप बग्स रिपोर्ट करके आप डायमंड्स पा सकते हैं। आपको सफलतापूर्वक बग रिपोर्ट करने पर 100 डायमंड्स मिलेंगे। इसके लिए आपको एडवांस सर्वर में रजिस्टर करना होता है।

ये भी पढ़ें- Games Kharido और Codashop की मदद से Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?


#3 - गिवअवे

गिवअवे
गिवअवे

इसके साथ ही गिवअवे में हिस्सा लेकर भी आप डायमंड्स का सकते हैं। यूट्यूबर्स, स्ट्रीमर्स और इंस्टाग्राम पेज समय-समय पर डायमंड्स के गिवअवे करते हैं। अगर आप उसमें हिस्सा लेते हैं और आपकी किस्मत अच्छी रहती हैं तो आपको मुफ्त में डायमंड्स मिल सकते हैं।


#4 - GPT ऐप्स

(Image via Poll Pay / YouTube)
(Image via Poll Pay / YouTube)

GPT ऐप्स (ClickLoot, Poll Pay और Easy Rewards) जैसी वेबसाइट पर आप सर्वे के जवाब देकर, टास्क पूरे करके और वीडियोस आदि देखकर पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं। फिर उन्हें अपने एकाउंट में रिडीम करते हुए डायमंड्स खरीद सकते हैं।


#5 - GPT वेबसाइट

GPT ऐप
GPT ऐप

GPT (Get-paid to) के कई ऐप्स और वेबसाइट मौजूद है। आप यहां सर्वे और क्विज का जवाब देने के साथ ही वीडियो देखने तक अलग-अलग टास्क करके इनाम पा सकते हैं। इसके अंदर आपको ढेरों टास्क मिलते हैं। बाद में आप इनाम को गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड्स, पेपाल और अन्य तरीके से रिडीम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में पिछले दो हफ्ते में चीटिंग करने की वजह से 1,335,831 एकाउंट्स हुए बैन