Free Fire में डायमंड्स मुफ्त में उपलब्ध नहीं रहते हैं। खिलाड़ियों को पैसे खर्च करके डायमंड्स खरीदने पड़ते हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को हमेशा ही सोच-समझकर उनका उपयोग करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम कुछ शानदार आयटम्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें खिलाड़ियों को खरीदना चाहिए।
Free Fire के अंदर 5 चीज़ें जो खिलाड़ियों को जरूर डायमंड्स से खरीदनी चाहिए
#1 कैरेक्टर्स
कैरेक्टर्स का करके Free Fire में खिलाड़ी जबरदस्त फायदा उठा सकते हैं। आपको उनकी खास ताकत की वजह से फायदा मिल सकता है। आपको आसानी से स्टोर में कई जबरदस्त कैरेक्टर्स मिल जाएंगे।
#2 पेट्स
कैरेक्टर्स के अलावा पेट्स के पास भी खास ताकत होती है। आप उनकी ताकत से भी गेम में फायदा उठा सकते हैं। अगर आपके पास ताकतवर कैरेक्टर है तो पेट को साथ रखने से आपको डबल फायदा मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 सबसे ताकतवर और जबरदस्त कैरेक्टर्स जिनका इस्तेमाल करने से फायदा मिल सकता है
#3 एलीट पास
एलिट पास की मदद से Free Fire में काफी फायदा हो सकता है। आपको कई अलग-अलग बंडल्स, गन स्किन्स ढेरों चीज़ें हासिल करने का मौका मिलता लेकिन आपको मिशन्स करने पड़ते है।
#4 लेजेंड्री बॉक्स और गन क्रेटस
Free Fire में खिलाड़ी डायमंड्स का उपयोग करके वेपन क्रेटस या लेजेंड्री बॉक्स खरीद सकते हैं। इसमें कई सारे शानदार इनाम मिलते हैं। आपको इनसे काफी ज्यादा फायदा मिलेगा।
#5 इवेंट्स
Free Fire में कई जबरदस्त इवेंट्स आते रहते हैं। आप उस समय डायमंड्स निवेश कर सकते हैं। कई जबरदस्त चीज़ों पर डिस्काउंट होते हैं। ऐसे में खरीदी करने से आपको फायदा मिल सकता है। डायमंड्स खर्च करने के लिए इन शानदार विकल्प है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में SMG के लिए 5 सबसे प्रसिद्ध और शानदार गन स्किन्स जिन्हें खिलाड़ियों को जरूर उपयोग करना चाहिए