Free Fire में कई लोग क्लैश स्क्वाड मोड खेलते हैं। हर कोई इस मोड में अपनी रैंक बढ़ाने की कोशिश करता है। इस आर्टिकल में हम कुछ टिप्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका ध्यान रखकर आप क्लैश स्क्वाड मोड में रैंक बढ़ा सकते हैं।
Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के अंदर रैंक बढ़ाने के लिए 5 जरुरी टिप्स
#1 - टीममेट्स के साथ ही खेलें
अगर आपको रैंक जल्दी बढ़ानी है तो अपनी टीम के साथ ही खेलें। रैंडम खिलाड़ी अक्सर मैच में आपकी उतनी मदद नहीं करते हैं। ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों या Free Fire के टीममेट्स के साथ खेलेंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा।
#2 - शॉटगन्स का उपयोग करें
क्लैश स्क्वाड मोड में क्लोज रेंज में ज्यादा फाइट देखने को मिलती हैं। ऐसे में आपको क्लोज रेंज के लिए अच्छी गन की जरूरत होगी। शॉटगन्स काफी अच्छा विकल्प रहेंगे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Games Kharido पर से डायमंड्स का टॉप-अप करने का स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका
#3 - टीम के साथ जुड़े रहें
सबसे बेहतर तरीका यही है कि आप Free Fire में अपनी टीम के साथ जुड़े रहे। टीम से अलग होने पर आपको नुकसान हो सकता है। अगर आपके ऊपर कोई हमला भी करेगा तो आपके साथी आपकी मदद कर सकते हैं।
#4 - लगातार अच्छा प्रदर्शन करें
खिलाडियों को क्लैश स्क्वाड में हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इससे इस मोड में आपकी रैंक जल्दी बढ़ेगी। हमेशा ही मैच में बेहतर प्रदर्शन करें।
#5 - सेफ खेलें
खिलाड़ियों को रैंक मैचों के हमेशा ही सेफ खेलना चाहिए। उन्हें किल्स पर ध्यान देने के बजाय सर्वाइवल करने पर ध्यान देना चाहिए। इससे आपकी रैंक और जल्दी बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें:- 2021 में Free Fire के अंदर किस तरह से खिलाड़ी हेल्प सेंटर से कांटेक्ट कर सकते हैं?