Free Fire के लिए 50 स्टाइलिश नाम जिनका उपयोग नए खिलाड़ियों को करना चाहिए

image via ff.garena.com ff88
image via ff.garena.com ff88

Free Fire में हर कोई अनोखे, स्टाइलिश और शानदार नामों की तलाश में रहते हैं। कई लोग खुद के लिए बेहतर नाम बना नहीं पाते हैं और उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वो खिलाड़ी नीचे दिए इन 50 नामों का उपयोग कर सकते हैं।


Free Fire के लिए 50 स्टाइलिश नामों के विकल्प

#1 ☬S𝚌ᵣₑₐᗰ☬

#2 Mαɾƚყɾ

#3 -𝕻𝖍𝖔𝖊𝖓𝖎𝖝-

#4 ▀▄𝓚𝓘𝓝𝓖▀▄

#5 ⡷𝘎𝘩𝘰𝘴𝘵⢾

#6 ~𝚁𝚎𝚟𝚘𝚕𝚞𝚝𝚒𝚘𝚗~

#7 _🅱🅻🅾🅾🅳_

#8 -Ⓡⓐⓖⓔ-

#9 ★ᔕᗰᗝᛕᗴ★

#10 [ᗪᗩᖇᛕ]

#11 *Rust*

#12 ᅩ𝐒𝐡𝐚𝐝𝐨𝐰ᅩ

#13 +🄿🅁🄴🄳🄰🅃🄾🅁+

#14 爪ㄖ几丂ㄒ乇尺

#15 -ძ૯ค੮Һ-

#16 ΞЖЩHУZΞD

#17 𝐩ᗩʳⒶη𝐎ιÃ

#18 `ßr⊕κεη`

#19 ^PΞДCΞ^

#20 ĐƗŞΔŞŦ€Ř

#21 ꋪꍟꀘ꓄

#22 ミᴡᴀʀʀɪᴏʀミ

#23 H̷a̷u̷n̷t̷i̷n̷g̷

#24 нƐΛ尺Ť

#25 •⊹𝙸𝚗𝚌𝚞𝚋𝚞𝚜⊹•

#26 ミ★ 𝘌𝘵𝘦𝘳𝘯𝘢𝘭 ★彡

#27 ꧁٭𝙵𝚎𝚊𝚛٭꧂

#28 ╰• ɧɛƖƖ •╯

#29 ✵ 𝔹𝕣𝕖𝕒𝕥𝕙𝕖 ✵

#30 _🅶🆁🅰🆅🅸🆃🆈_

#31 乃レ乇丂丂ノ刀ム丂

#32 ꧁ƧƤЄԼԼ꧂

#33 нØ尺ɪẔØЛ

#34 C𝓱ₐᗰ𝐩ᵢₒ𝚗

#35 ĂĹĹĨĞĂŤŐŔ

#36 ՏԵԾՐʍ

#37 FŁΛ௱Ɛ

ये भी पढ़ें:- Free Fire में मिड रेंज के लिए 5 सबसे शानदार गन्स जिनका खिलाड़ियों को जरूर उपयोग करना चाहिए

#38 ɓ૨µƭαℓ

#39 PLДGЦΞS

#40 ỮŇƗV€ŘŞ€

#41 𒆜ĐØØΜ𒆜

#42 БДD ФMΞИ

#43 ☣️Nuclear☣️

#44 ĦΔVØҜ

#45 S░K░ψ

#46 x.ԲՄՐՎ.x

#47 ƝƖƓӇƬMƛƦЄ

#48 ★ 𝘚𝘱𝘪𝘳𝘪𝘵 ★

#49 匚尺ㄖㄖҜ乇ᗪ

#50 P𝓱ₐ𝚗𝚝ₒᗰ


Free Fire में नाम कैसे बदलें?

इन स्टेप्स का पालन करके आप आसानी से अपना नाम चेंज कर सकते हैं:

स्टेप 1: Garena Free Fire खोलें और प्रोफाइल वाले विकल्प पर जाएं।

स्टेप 2: आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी। इसके बाद पिले रंग का नेम चेंज का बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक बॉक्स खुलेगा और यहां पर आपको नया नाम डालना है। टेक्स्ट के लिए दी गई जगह में नाम डालें और नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: आपका नाम बदल जाएगा। ध्यान रहे कि आपको 390 डायमंड्स की जरूरत होगी।

अगर आपके पास नाम बदलने के लिए कार्ड पहले से ही मौजूद हो तो आपके पास अलग विकल्प आएगा और आप वहां से बिना डायमंड्स के नाम बदल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों Free Fire के अंदर Chrono असल में Jai से काफी ज्यादा बेहतर विकल्प है

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications