Free Fire में कई लोग डायमंड्स नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में वो मोड ऐप्स का उपयोग करने की कोशिश करते हैं। सभी के मन में सवाल है कि ये मोड्स का काम करते हैं या नहीं।
Free Fire के मोड APK के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी
Free Fire के अनलिमिटेड डायमंड्स का मोड ऐप असल में मुख्य गेम का एक नकली वर्जन है। इसे असल में चोटिंग करने के लिए बनाया गया है जहां आपके पास काफी ज्यादा डायमंड्स मौजूद रहते हैं। Free Fire असल में एक सर्वर पर बना हुआ गेम है। इसके साथ ही गेम का सारा डाटा सर्वर में जाता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में सबसे ज्यादा डैमेज देने वाली 5 गन्स जिनका खिलाड़ियों को उपयोग जरूर करना चाहिए
ऐसे में आपके डायमंड्स की जानकारी भी सर्वर में जाएगी। ऐसे में मोड्स नकली रहते हैं क्योंकि किसी भी मोड से सर्वर में डायमंड्स नहीं बढ़ाए जा सकते हैं। मोड वर्जन में सिर्फ ये डायमंड्स दिखाई देते हैं। इसके बावजूद इनका खरीदी के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता है। इसलिए चलते खिलाड़ियों को इससे दूर रहना चाहिए।
इस तरह के मोड्स कभी भी काम नहीं करते हैं। खैर, Garena Free Fire इस तरह की हरकत को चीटिंग मानता है। देखा जाए तो अपने गेम की पॉलिसी को तोड़ा है और ऐसे में उनका एकटाउनट हमेशा के लिए बैन कर दिया जाता है। देखा जाए तो इनका उपयोग करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
इसके साथ ही अपना आपका एकाउंट भी बैन हो जाता है। ऐसे में आप अगर डायमंड्स की लालच में इसकी कोशिश करते हैं तो आप अपना एकाउंट गवा देंगे, जिसे उन्होंने काफी मेहनत से बेहतर बनाया है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर मई 2021 में 5 जबरदस्त कैरेक्टर्स जिन्हें 8000 गोल्ड कोइंस में खरीदा जा सकता है