Free Fire में Notora कैरेक्टर के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकरी  

Free Fire में Notoro कैरेक्टर(Image Credit: sportskeeda)
Free Fire में Notoro कैरेक्टर(Image Credit: sportskeeda)

Garena Free Fire खिलाड़ियों को काफी सारे अनोखे फीचर्स प्रदान करने वाला बैटल रॉयल गेम है, इसके डेवेल्पर्स प्लेयर्स को अनेक ताकतवर कैरेक्टर्स और पेट्स प्रदान करते हैं। स्टोर सेक्शन में इस समय कुल 40 कैरेक्टर के विकल्प मौजूद है। ताकवर कैरेक्टर का इस्तेमाल करने पर कील और ब्युआ होने के चांस बढ़ जाते हैं। Notora ये एक फीमेल कैरेक्टर है, जिसमें रेसर ब्लेसिंग नाम की ताकत मौजूद है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में Notora कैरेक्टर के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकरी पर नजर डालने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Maxim कैरेक्टर के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी


Free Fire में Notora कैरेक्टर के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकरी

Free Fire में Notora का गेम विवरण:

"Notora कैरेक्टर मोटरसाईकिल गैंग मेंबर है "

Free Fire के अदंर Notora कैरेक्टर में "रेसर ब्लेसिंग" नाम की ताकत मौजदू है। ये कैरेक्टर ड्राइविंग करते समय HP को बढ़ाता है। जैसे अगर खिलाड़ी को दुश्मन डैमेज करता है और प्लेयर के पास मेडिकिट भी उपलब्ध नहीं होती है। तो किसी व्हीकल से ड्राइविंग करके HP को बड़ा सकते हैं अगर साथ में टीममेट्स भी मौजूद हो तो उनकी HP भी बढ़ती है जो काफी फायदेमंद है।

गेम के अंदर हर कैरेक्टर की तरह Notora में मोटरसाइकिल नाम का सेट मौजूद है।


Free Fire में Notora कैरेक्टर को कैसे खरीद सकते हैं?

प्लयेर्स गेम स्टोर से Notora को 499 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। नीचे मौजूद स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: Garena Free Fire चालू करें, और राइट साइड में स्टोर वाली बटन पर क्लिक करें।

Free Fire में स्टोर बटन
Free Fire में स्टोर बटन

स्टेप 2: उसके बाद शॉप खुल जाएगी, राइट साइड कैरेक्टर वाली बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: नीचे स्क्रॉल करें, और Notora कैरेक्टर पर क्लिक करें।

स्टोर के अंदर Notora कैरेक्टर

स्टेप 4: डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा, परचेस बटन पर क्लिक करके डायमंड्स को टच करके से कन्फर्म करें।

499 डायमंड्स पर क्लिक करें
499 डायमंड्स पर क्लिक करें

उसके बाद Notora लोड ऑउट में जुड़ जाएगा, मैदान पर कैरेक्टर की ताकत का इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Codashop से डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?