Free Fire में डायमंड्स की मदद से हर तरह की चीज़ें खरीदी जा सकती है। कई खिलाड़ी डायमंड्स खरीदने में सक्षम नहीं रहते हैं और वो फिर अलग तरीकों का उपयोग करते हैं। कई वीडियोस और वेबसाइट पर डायमंड जनरेटर्स के बारे में बताया जाता है। देखा जाए तो यह किसी भी हालत में काम नहीं करते है।
Free Fire में डायमंड्स जनरेटर्स किसे कहते हैं?
थर्ड-पार्टी टूल्स को Free Fire के लिए अनगिनत डायमंड्स देने का दावा करते हैं। कई वेबसाइट और वीडियोस में इस बारे में बात की जाती है और बताया जाता है कि यह काम करते हैं। सही में यह जनरेटर्स किसी भी तरह से काम नहीं करते हैं। इसमें एक ऐसा ह्यूमन वेरिफिकेशन लगा रहता है जो किसी भी तरह से काम नहीं करता है और स्क्रीन पर ढेरों एड्स लगे रहते हैं।
Free Fire असल में एक सर्वर पर आधारित गेम है और इसमें सारी चीज़ें सिर्फ सर्वर पर स्टोर होती है। हर एकाउंट की जानकारी सर्वर पर रहती है और इसे बदलना संभव नहीं है। अगर आप डायमंड्स खरीदेंगे तो सर्वर पर आपकी करंसी अपडेट होगी। इन सभी जनरेटर्स से आपके एकाउंट में डायमंड्स नहीं आते क्योंकि बिना खरीदी के सर्वर में डायमंड्स अपडेट हो नहीं सकते।
ये भी पढ़ें;- Free Fire के आसानी से रिडीम कोड्स का उपयोग कैसे करें?
ऐसे में इन टूल्स का उपयोग नहीं करना चाहिए। बड़ी बात यह है कि डायमंड जनरेटर्स में एकाउंट की जानकारी मांगी जाती है। आपके एकाउंट की सभी जानकारी जा सकती है। Free Fire ने अपने FAQ पर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इस तरह के टूल्स का उपयोग करना चीटिंग में गिना जाता है। इसके साथ ही आपका एकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाता है।
नतीजा
आपको इन तरीके के टूल्स का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि यह लीगल नहीं होते और आपका एकाउंट बैन हो जाता है। इसके अलावा आपकी निजी जानकारी दूसरों के पास जा सकती है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर मौजूदा समय में 5 सबसे शानदार और जबरदस्त गन कॉम्बिनेशन्स