Free Fire में ऑनलाइन डायमंड्स सही मायने में काम करते हैं या नहीं?

image via ff.garena.com ff51
image via ff.garena.com ff51

Free Fire में कई सारे स्किन्स, कॉस्ट्यूम और बंडल्स मौजूद है। आप इन चीज़ों को गेम की इन-गेम करंसी डायमंड्स की मदद से खरीद सकते हैं। हालांकि, आपको डायमंड्स खरीद के लिए जेब से पैसे खर्च करने होते हैं। कई खिलाड़ी पैसे खर्च करने में सक्षम नहीं रहते हैं और इस वजह से वो अन्य तरीकों पर नजर डालते हैं।

आसानी से डायमंड्स पाने के लिए खिलाड़ी डायमंड्स जनरेटर्स जैसे टूल्स से परिचित होते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire के लिए डायमंड जनरेटर्स को लेकर बात करेंगे।


Free Fire में ऑनलाइन डायमंड जनरेटर्स: असली या नकली?

Free Fire का डायमंड्स जनरेटर
Free Fire का डायमंड्स जनरेटर

जो भी वेबसाइट दावा करती हैं कि वो मुफ्त में डायमंड्स प्रदान कर सकती हैं, वो सभी वेबसाइट नकली है। इन गेम करंसी असल में सर्वर पर मौजूद रहती हैं और ये सभी ऐप्स की मदद से आपको कोई भी फायदा नहीं मिलेगा। आप सिर्फ पैसे खर्च करके ही डायमंड्स खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों Free Fire में फैक्ट्री चैलेंज के लिए खिलाड़ियों को Kla कैरेक्टर का उपयोग करना चाहिए

Free Fire के आधिकारिक एंटी-हैक FAQ के अनुसार अगर किसी थर्ड-पार्टी ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जो Garena द्वारा रिलीज नहीं किया गया तो इसे चीटिंग में गिना जाएगा।

Image Credits: ff.garena.com
Image Credits: ff.garena.com

Garena की पॉलिसी चीटिंग के खिलाफ काफी तगड़ी है। अगर आप चीटिंग करते हुए पकड़े गए तो फिर आपका एकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसलिए आपको इस तरीके के ऐप्स से हमेशा दूर रहना चाहिए।

(Image Credits: ff.garena.com)
(Image Credits: ff.garena.com)

नतीजा

अगर Free Fire डायमंड्स जनरेटर्स काम भी करते हैं तो भी खिलाड़ियों को इनसे दूर रहना चाहिए क्योंकि ये लीगल नहीं है और आपका एकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए 15,000 हजार रूपये में 4 सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन्स जिन्हें खिलाड़ियों को खरीदना चाहिए