Free Fire Battle Arena सीजन 2: लीग स्टेज के तीसरे दिन का अंत हो गया है। 18 टीमों को तीन ग्रुप में बांटा गया था। इसमें से 12 टीमों ने तीसरे दिन हिस्सा लिया। ग्रुप C और ग्रुप B ने Free Fire के अलग-अलग मैप पर 6 मैचों में हिस्सा लिया था। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें फाइनल्स के लिए आगे बढ़ी।
18 टीमों से टॉप 6 टीमें ग्रैंड फाइनल्स तक जाएगी। इसके साथ ही बची हुई 12 टीमों के बीच प्ले-इंस होंगे। हर टीम ने अंतिम दिन टॉप पर आने की पूरी कोशिश की और बेहतर प्रदर्शन किया।
Free Fire Battle Arena: सीजन 2 के तीसरे दिन की अंकतालिका
दिन के अंत तक 4 Unknown Lvl शीर्ष पर रही जहां उन्होंने 88 किल्स के साथ 164 अंक हासिल किये। इसके बाद दूसरे स्थान पर Raven Esports रहे जहां उनके 132 अंक थे और उन्होंने 54 किल्स किये थे। XTZ Esports ने 131 अंक और 58 किल्स के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें- Free Fire Battle Arena सीजन 2: लीग स्टेज के पहले दिन की अंकतालिका
तीसरे दिन की शुरुआत बरमूडा मैप पर हुई जहां 4 Unknown LvL को 38 अंक साथ जीत मिली। इसके साथ ही दूसरा मैच पुर्गाटोरी में हुआ जहां XTZ Esports को जीत मिली। कालाहारी में हुए तीसरे मैच को Team Chaos ने अपने नाम किया।
चौथा मैच एक बार फिर बरमूडा में हुआ और यहां HAWK-Eye Esports ने जीत दर्ज की। साथ ही पुर्गाटोरी पर हुए पांचवें मैच में भी HAWK-Eye Esports ने जीत दर्ज की।
दिन का छठा और अंतिम मैच 4 Unknown Lvl ने कालाहारी मैप पर जीता।
ये भी पढ़ें- Free Fire Battle Arena: सीजन 2 के दूसरे दिन की अंकतालिका