Garena की Free Fire Battle Arena सीजन 2 प्रतियोगिता के ग्रैंड फाइनल्स के प्ले-इन्स के बाद आज फाइनल्स का आयोजन होने वाला है। 12 टीमें फाइनल्स का हिस्सा होगी जहां अलग-अलग मैप पर मुकाबले देखने को मिलेंगे। लीग स्टेज का अंत 13 दिसंबर को हुआ था जहां से टॉप 6 टीमें सीधा फाइनल्स में चली गयी थी। इसके अलावा बची हुई 12 टीमों ने प्ले-इन्स खेले। इसके बाद टॉप 6 टीमों को फाइनल्स में जगह मिली। View this post on Instagram A post shared by Free Fire Esports India (@freefireesportsindia)ये भी पढ़ें;- Free Fire को 4 GB RAM के PC पर खेलने के लिए एम्युलेटर्स के तीन सबसे अच्छे विकल्प ग्रैंड फाइनल्स 18 दिसंबर को 12 टीमों के बीच होंगे जहां हर कोई चैंपियन बनने का प्रयास करेगा। साथ ही इस प्रतियोगिता का आयोजन शाम 6 बजे भारतीय समय अनुसार किया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिता की लाइव स्ट्रीमिंग Free Fire Esports India के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर होगी। शानदार प्रतियोगिता की इनामी राशि 300,000 इन-गेम डायमंड्स है जो देखा जाए तो काफी ज्यादा है। Free Fire Battle Arena सीजन 2 के पड़ावक्वालीफायर्सलीग स्टेजप्ले इंसग्रैंड फाइनल्स View this post on Instagram A post shared by Free Fire Esports India (@freefireesportsindia)Free Fire Battle Arena सीजन 2 के ग्रैंड फाइनल्स के लिए क्वालीफाई हुई टीमें1.) XTZ eSports (लीग स्टेज)2.) Raven Esports (लीग स्टेज)3.) ES Iconic (लीग स्टेज)4.) TSG Army (लीग स्टेज)5.) 4 Unknown (लीग स्टेज)6.) Little Bit of Swag (लीग स्टेज)7.) Bilash Army (प्ले-इन्स)8.) The 4 AM (प्ले-इन्स)9.) No Mercy (प्ले-इन्स)10.) TSG Hard (प्ले-इन्स)11.) Hype Esports (प्ले-इन्स)12.) Team Unstoppable (प्ले-इन्स)Free Fire Battle Arena सीजन 2 असल में एक मिड टियर है। ये इवेंट सभी के लिए खुला था और आज इसका अंतिम दिन है। ग्रैंड फाइनल्स के लिए हर कोई उत्साहित होगा। ये भी पढ़ें:- Free Fire Battle Arena सीजन 2: क्वालीफाई हुई टीमों की सूची, शेड्यूल और अन्य जानकारी