Garena के Free Fire Battle Arena सीजन 2 का अंत हो गया है। लीग स्टेज के अंत में टॉप 6 टीम (हर ग्रुप की टॉप 2 टीम) सीधा ग्रैंड फाइनल्स में गए। इसके साथ ही बाकी टीमें अब प्ले-इंस खेलने वाली हैं। Free Fire Battle Arena सीजन 2 के लीग स्टेज की अंकतालिका Free Fire Battle Arena सीजन 2 के लीग स्टेज की अंकतालिकाप्ले-इंस की शुरआत हो गयी हैं जहां टॉप 6 टीमें फाइनल्स में जाएंगी। इसके बाद 12 टीमों के बीच 18 दिसंब को ग्रैंड फाइनल्स होंगे और यहां एक विजेता सामने आएगा। दूसरे सीजन की इनामी राशि 300,000 इन-गेम डायमंड्स है। Free Fire Battle Arena सीजन 2 के पड़ाव Free Fire Battle Arena सीजन 2 के पड़ाव और फॉर्मेटFree Fire की इस प्रतियोगिता में 4 पड़ाव थे:क्वालीफायर्स लीग स्टेज प्ले इंस ग्रैंड फाइनल्सये भी पढ़ें;- PUBG Mobile के भारतीय वर्जन को लॉन्च करने के लिए अबतक कोई अनुमति नहीं मिली है Free Fire Battle Arena सीजन 2 के ग्रैंड फाइनल्स के लिए क्वालीफाई हुई टीमें XTZ eSportsRaven EsportsES IconicTSG Army4 UnknownLittle Bit of Swag (LBS Official)Free Fire Battle Arena सीजन 2 के प्ले इंस का हिस्सा रहने वाली टीमें Team ChaosRoyal GurkhaTeam OPNo MercyTSG HardHype EsportsUnstoppableA-OneBilash GamingHawk EyeASIN ClutchgodsThe 4 AMFree Fire Battle Arena सीजन 2 का शेड्यूलFree Fire Battle Arena सीजन 2 का शेड्यूलFree Fire Battle Arena सीजन 2 असल में मिड टियर इवेंट है। ये एक ओपन टूर्नामेंट था जहां पूरी दुनिया से रजिस्ट्रेशन हुए थे। अब इसके ग्रैंड फाइनल्स में ज्यादा समय नहीं बचा है। View this post on Instagram A post shared by Free Fire Esports India (@freefireesportsindia)ये भी पढ़ें;- "अगर PUBG Mobile में हिंसा होना गेम की वापसी न होने दे रहा तो FAU-G और COD में भी वही चीज़ें है"