Gem Esports की खबर के अनुसार सेंट्रल पब्लिक इन्फॉर्मेशन ऑफिसर (CPOI) ने RTI (राइट टु इन्फॉर्मेशन) द्वारा PUBG Mobile की भारत में वापसी के पूछे गए सवाल का जवाब दिया।
PUBG Mobile के भारतीय वर्जन को लॉन्च करने के लिए अबतक कोई अनुमति नहीं मिली है
कुछ दिनों पहले खबरें सामने आयी थी कि PUBG Mobile India को अधिकारियों से हरी झंडी नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें;- PUBG Mobile India के नकली APK की डाउनलोड लिंक हो रही है वायरल, डाउनलोड करने से बचें
अब RTI के द्वारा फ़ाइल किये गए एक सवाल पर जानकारी सामने आयी है कि MEITY ने PUBG के भारत में फिर लॉन्च होने की कोई भी अनुमति नहीं दी है।
30 नवंबर 2020 को RTI क्वेरी सामने आयी थी जिसमें कहा गया था:
2020 में सितंबर के महीने में भारतीय सरकार ने डिपार्टमेंट (MEITY) के साथ चर्चा के बाद कई चीनी ऐप्स पर बैन लगाया था। इसमें से एक PUBG Mobile गेम था। अब ऐसी कई खबरें सामने आ रही हैं कि गेम को फिर लॉन्च किया जा रहा है और इसे भारतीय लोगों के लिए मुख्य रूप से बनाया जा रहा है और ये देश और नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा। मैं जानना चाहता हूँ कि क्या आपके डिपार्टमेंट ने गेम को फिर लॉन्च करने के लिए कोई परमिशन दी है या नहीं।
सेंट्रल पब्लिक इन्फॉर्मेशन ऑफिसर ने इसके जवाब में लिखा:
"MeitY ने PUBG के लॉन्च की कोई अनुमति नहीं दी है।"
अन्य घोषणाओं के लिए खिलाडी PUBG Mobile के आधिकारिक भारतीय सोशल मीडिया हैंडल्स चेक कर सकते हैं:
इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें
फेसबुक: यहां क्लिक करें
यूट्यूब चैनल: यहां क्लिक करें
डिस्कॉर्ड: यहां क्लिक करें
वेबसाइट: यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile ने सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाले गेम्स की सूची में तीन महीनों बाद की जबरदस्त वापसी