Sensor Tower ने नवंबर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाले गेम्स के बारे में बताया। इस दौरान पता चला कि नबंबर के महीने में Among Us ने लगातार तीसरे महीने टॉप पर जगह बनाई। इसके साथ ही Luxy Poker और Homescapes नाम के नए गेम्स ने भी पहली बार जगह बनाई। PUBG Mobile ने की जबरदस्त वापसी।
कुछ डाउनलोड के मामले में InnerSloth द्वारा लॉन्च किया गया Among Us सबसे ऊपर था और नवंबर में इस गेम के 53.2 मिलियन डाउनलोड हुए। पिछले महीने में मुकाबले कम इंस्टॉल हुए लेकिन फिर भी ये गेम शीर्ष पर रहा।
Among Us ने लगातार तीसरे महीने टॉप पर जगह बनाई
Among Us ने पिछले दो महीनों की तरह नवंबर में भी कमाल किया। Voodoo द्वारा लॉन्च किया गया Shortcut Run ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। दरअसल, इस गेम को 35.2 मिलियन डाउनलोड मिले हैं। लोगों को ये रेसिंग गेम काफी पसंद आ रहा है।
इसके अलावा Supersonic का Clash 3D तीसरे स्थान पर मौजूद था। साथ ही प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम Free Fire ने भी एक बार फिर जगह बनाई और इस बारे वो चौथे स्थान पर थे। इसके अलावा Subway Surfers ने हमेशा की तरह लिस्ट में नाम शामिल कराया और इस बार वो पांचवें स्थान पर थे।
ये भी पढ़ें:- 2020 में यूट्यूब पर लाइव सबसे ज्यादा देखे जाने वाले 5 गेम्स सामने आए, PUBG Mobile का नाम शामिल
Sensor Tower के अनुसार नवंबर में लॉन्च हुआ Bubblegum Games का Project Makeover काफी सफल रहा।
PUBG Mobile ने टॉप 10 में फिर बनाई जगह
PUBG Mobile ने तीन महीनों के संघर्ष के बाद सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाले गेम्स की टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाई। दरअसल, ये PUBG Mobile ने 9वे स्थान पर जगह बनाई।
ये भी पढ़ें:- भारत में बैन के बाद भी PUBG Mobile दुनियाभर में कमाई करने के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद