PUBG Mobile दुनिया के सबसे प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम्स में से एक है। साथ ही Sensor Tower की रिपोर्ट के अनुसार, ये नवंबर के महीने में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गेम्स की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
इस गेम ने 173.8 मिलियन डॉलर्स से ज्यादा कमाई की है और ये पिछले साल नवंबर के महीने से 3.8 प्रतिशत ज्यादा है।
PUBG Mobile को भारत में बैन के बाद भी सितंबर के महीने में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गेम्स में मिला दूसरा स्थान
PUBG Mobile की 54.2 प्रतिशत कमाई चीनी वर्जन (Game for Peace) से आती हैं और इसकी बाद यूनाइटेड स्टेट्स से गेम को 11.5 प्रतिशत कमाई होती हैं। इसके साथी टेनसेंट गेम्स का Honor of Kings नवंबर 2020 में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम है। दरअसल, उन्होंने 230.5 मिलियन डॉलर्स की कमाई की है।
दोनों PUBG Mobile और Honor Of Kings को चीनी पब्लिशर Tencent ने लॉन्च दिया है। नवंबर में इसमें 62.5% का सुधार हुआ। इसके साथ ही गेम को चीन से 96.4% कमाई मिली।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile प्रो Mortal ने ईस्पोर्ट्स मोबाइल प्लेयर ऑफ द ईयर में तीसरा स्थान बनाया
miHoYo द्वारा पब्लिश किया गया Genshin Impact को सितंबर के महीने में रिलीज किया गया था और अक्टूबर में ये सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला गेम बना था। खैर, Sensor Tower के अनुसार इस महीने ये गेम तीसरे स्थान पर आ गया है।
Tencent द्वारा चीन के लिए खास तौर पर बनाया गया Moonlight Blade 15 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। इस सूची में वो 8वें स्थान पर है। इसके साथ ही Candy Crush Saga ने भी हमेशा की तरह लिस्ट में अपनी जगह बनाई।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile को भारत में बैन के बाद भी हुआ करोड़ो रुपयों का फायदा, कमाई के मामले में बनाई टॉप 3 में जगह