स्मार्टफोन की बढ़ती टेक्नोलॉजी और जबरदस्त हार्डवेयर की वजह से मोबाइल गेमिंग आसान बन गयी है। अब हर कोई कम कीमत के फोन्स में भी गेमिंग कर सकता है। इसके चलते ही काफी जल्दी मोबाइल गेमिंग का सिन बढ़ रहा है। इस दौरान PUBG Mobile और COD Mobile जैसे गेम्स पैसों के मामले में काफी ज्यादा सफल रहे हैं।
Genshin Impact को चीनी वीडियो गेम कंपनी miHoYo द्वारा बनाया गया है। इसे 28 सितंबर को लॉन्च किया गया था और काफी जल्द ये जबरदस्त तरीके से सफल हुआ।
PUBG Mobile ने भारत में बैन के बाद भी कमाए करोड़ो रूपये, कमाई के मामले में बनाई टॉप 3 में जगह
Sensor Tower की रिपोर्ट के अनुसार गेम ने Genshin Impact ने लगभग 393 मिलियन डॉलर्स कमाई हैं। पहले ही हफ्ते में इस गेम ने 60 मिलियन डॉलर्स कमाए थे और पहले महीने तक वो 245 मिलियन डॉलर्स की कमाई कर चुके थे।
पहले स्थान पर Honour of Kings नाम का गेम है। ये प्रसिद्ध गेम्स की सूचि में 29वें स्थान पर है और इसकी ज्यादातर कमाई ऐपल ऐप्स स्टोर से हुई है। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर से भी इस गेम ने 42.5% कमाई की है।
ये भी पढ़ें:- भारतीय गेम FAU-G में सैनिकों के असल जीवन के संघर्षों और अनुभवों को दिखाया जाएगा
PUBG Mobile ने पिछले दो महीनों में 384 मिलियन डॉलर्स की कमाई की है। भारत में गेम बैन था लेकिन फिर भी इस तरह की सफलता हासिल करना बड़ी बात है।
28 सितंबर से 28 नवंबर 2020 तक दुनिया में सबसे पैसा कमाने वाले गेम्स
- Honor of Kings: 467 मिलियन डॉलर्स
- Genshin Impact: 393 मिलियन डॉलर्स
- PUBG Mobile: 384 मिलियन डॉलर्स
- Pokemon Go: 238 मिलियन डॉलर्स
- Coin Master: 229 मिलियन डॉलर्स
ये भी पढ़ें:- PUBG Corporation और Krafton आए साथ, PUBG Mobile के सारे वर्जन अब होंगे फिर मैनेज