Free Fire एक प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। अगर किसी भी बैटल रॉयल गेम को प्रसिद्ध होना है तो उन्हें एक शानदार मैप तैयार करना पड़ता है। Free Fire में काफी सारे अलग मैप मौजूद है और हर खिलाडी अलग-अलग तरीके के मोड्स और मैप्स ट्राय करता है।
Free Fire के सबसे बढ़िया मैप में से एक बरमुंडा मैप है। ये मैप शुरुआत से ही गेम का हिस्सा है और इसे सबसे ज्यादा खेला जाता है। हाल ही में कई सारे खिलाड़ियों ने Free Fire खेलना शुरू किया है और उन्हें इस वजह से बरमुंडा मैप में उतरने के लिए शानदार जगह के बारे में नहीं पता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं Free Fire में बरमुंडा मैप की सबसे अच्छी जगहों के बारे में।
Free Fire में बरमुंडा मैप पर लैंड करने के लिए सबसे बढ़िया जगह
#1 Peak

Peak इस मैप की सबसे शानदार जगह है। ये गेम के बीच वाले हिस्से में है और यहां शानदार लूट मिलती है। कई सारे खिलाडी इस जगह उतरते हैं और ऐसे में यहां लैंड करने से अच्छे किल्स भो हो जाते हैं। स्क्वाड मैचेस के लिए बढ़िया जगह मानी जाएगी।
#2 Mill

Mill खिलाड़ियों बीच सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक है लेकिन यहां लूट काफी कम है। यहां बिल्डिंग कम है और इस वजह से जो पहले उतरता है, उसे फायदा होता है।
#3 Bimasaki Strip

Bimasakti Strip में कई सारे घर है और यहां काफी ज्यादा मात्रा में लूट मिलती है। यहां आसानी से गाड़ी भी मिलने के चांस रहते हैं और यहां से मैप के किसी भी कोने में जाना आसान है।
इन सबके अलावा भी मैप के कुछ जगह है जहां खिलाडी उतर सकते हैं जिसमें Pochinok, Factory और Clock Tower का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में अपना और अपने पेट का नाम किस तरह बदला जा सकता है?