Free Fire में सेंसिटिविटी सेटिंग्स का काफी ज्यादा अहम किरदार है। ज्यादातर खिलाड़ी अमूमन सेटिंग पर उतना ध्यान नहीं देते हैं। इस वजह से उनका गेम बेहतर नहीं बन पाता है। अगर आपको अपना गेमप्ले बेहतर बनाना है तो आपको सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर ध्यान देना होगा। अगर आपके पास एंड्रॉइड फोन है तो इन सेंसिटिविटी सेटिंग्स से आपको काफी फायदा मिलेगा।
Free Fire में सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स
आप इस रेंज के बीच सेटिंग्स रख सकते हैं:
- जनरल: 90-100
- रेड डॉट: 70-85
- 2x स्कोप: 65-80
- 4x स्कोप: 65-80
- AWM स्कोप: 20-30
- फ्री लुक: 65
फ्री लुक की सेन्सिटिवटी सेटिंग्स से आय बटन मूवमेंट के बारे जानकारी मिलती हैं। आप स्प्रिन्तिंग के दौरान आसानी से दुश्मनों को देख पाएंगे और आपको ज्यादा स्क्रीन को घुमाना नहीं पड़ेगा। ऊपर दी गई रेंज के बीच सेटिंग्स सेटिंग्स रखने से आपको फायदा होगा। दरअसल, किसी एक सेटिंग को चुनना मुश्किल है क्योंकि हर एक डिवाइस की सेंसिटिविटी सेटिंग्स अहम रहती हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में पुर्गाटोरी मैप के अंदर लैंड करने के लिए 3 सबसे अच्छी जगहें जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए
ऐसे में आप इनके बीच सेंसिटिविटी सेटिंग्स रखकर ट्रेनिंग ग्राउंड में अभ्यास करें। इसके बाद आप अपने अनुसार थडोट बदलाव कर सकते हैं। अभ्यास करने से आपका खेलने का तरीका बेहतर होगा और आप अन्य खिलाड़ियों को आसानी से किल कर पाएंगे
आप इन स्टेप्स की मदद से Free Fire में सेंसिटिविटी सेटिंग्स बदल सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire खोलें और Settings के विकल्प में जाएं।
स्टेप 2: मेनू का विकल्प खुलेगा। इसके बाद "Sensitivity" के विकल्प पर जाएं।
स्टेप 3: ऊपर दी गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स को अप्लाई करें।
नोट: इस आर्टिकल में बताई गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स लेखक के अनुसार बनाई गई है। सभी के लिए अलग-अलग सेंसिटिविटी उपयोगी हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए 15,000 हजार रूपये में 4 सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन्स जिन्हें खिलाड़ियों को खरीदना चाहिए