Free Fire में डायमंड्स की मदद से ढेरों चीज़ें खरीदी जा सकती हैं। इस दौरान कई लोग डायमंड्स खरीदने में सक्षम नहीं रहते हैं। ऐसे में वो मुफ्त में डायमंड्स पाने की कोशिश करते हैं और मोड्स का सहारा लेने का निर्णय लेते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire के मोड्स के बारे में ही बात करेंगे।
Free Fire अल्टीमेट डायमंड्स मोड APK की जानकारी?
Free Fire में मोड वर्जन का उपयोग करना लीगल नहीं है। ये मोड्स आपको अनलिमिटेड डायमंड्स प्रदान करने का दावा करता है। हालांकि, ये सही नहीं है। दरअसल, Free Fire असल में सर्वर पर आधारित गेम है। ऐसे में करंसी सीधा सर्वर पर स्टोर होती हैं। इसके चलते कोई भी ऐप या मोड गेम के सर्वर पर डायमंड्स की संख्या कम या ज्यादा नहीं कर सकता है। इससे पता चलता है कि ये ऐप्स नकली रहती हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के बरमूडा मैप में 5 जगहें जहां खिलाड़ियों को किसी भी हाल में लैंड नहीं करना चाहिए
Free Fire में अनलिमिटेड डायमंड्स का मोड APK लीगल है?
Free Fire के किसी भी मोड ऐप का उपयोग करना 100% लीगल नहीं है। आप किसी भी तरह से इनका उपयोग नहीं कर सकते हैं। Garena के एंटी-हैक FAQ के अनुसार किसी भी थर्ड-पार्टी ऐप का उपयोग करके गेम में फायदा उठाना चीटिंग कहलाता है। Garena की इसके खिलाफ कड़ी पॉलिसी है।
खिलाड़ी अगर इस तरह से चीटिंग करते पाए जाते हैं तो उनका एकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड हो जाता है। साथ ही उस डिवाइस पर आप हमेशा के लिए नहीं खेल पाएंगे।
नतीजा
खिलाड़ियों को मोड ऐप्स से दूर रहना चाहिए और इन्हें कभी भी डाउनलोड नहीं करना चाहिए। इसका उपयोग करना मना है और ऐसा नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में सही तरह से हेडशॉट लगाने के लिए 6 GB रैम वाले फोन की सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स