Free Fire में रीनेम कार्ड का उपयोग करके मुफ्त में नाम कैसे बदलें?

Image Source: ff.garena.com
Image Source: ff.garena.com

Free Fire में हर किसी के लिए अपना नाम और प्रोफाइल काफी ज्यादा अहम है। कई ऐसे खिलाडी होते हैं जो अपना नाम बदलना चाहते हैं लेकिन उनके पास रिनेम कार्ड खरीदने के लिए डायमंड्स नहीं रहते। Garena Free Fire में नाम बदलने के लिए आपको 390 डायमंड्स की जरूरत होती हैं।

हर कोई चाहता है कि वो मुफ्त में अपना नाम बदल पाएं। इसलिए हम बात करने वाले हैं Free Fire में मुफ्त में रीनेम कार्ड पाने के तरीके के बारे में।

Free Fire में रीनेम कार्ड का उपयोग करके मुफ्त में नाम कैसे बदलें?

Regional Battle Season 3

Free Fire Regional Battle Season 3 द्वारा मुफ्त में रीनेम कार्ड पा सकते हैं। आपको इसके लिए कुल 10000 पॉइंट्स की जरूरत होगी।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में M416 आसानी से हासिल करने के लिए 5 शानदार जगह

आप इन अंकों को हासिल करने के लिए मैच खेलने होंगे और एक बूयाह द्वारा आपको 150 अंक मिलेंगे। साथ ही अगर आप दूसरे स्थान पर आते हैं तो 100 वहीं तीसरे स्थान पर आते हैं तो 50 अंतत मिलेंगे। हर किल के लिए आपको 10 अंत मिलेंगे। क्लैश स्क्वाड मोड में हर जीत पर 25 अंत मिलेंगे वहीं एक किल्स पर 5 पॉइंट्स मिलेंगे।

इनकी मदद से कार्ड लेने के बाद इन स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: Garena Free Fire खोलें और प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी। इसके बाद पिले रंग का नेम चेंज का बटन दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इसके बाद एक बॉक्स खुलेगा और यहां पर आपको नया नाम डालना है। टेक्स्ट के लिए दी गयी जगह में नाम अपना डालें और नीचे दिए गए बटन को दबाएं।

स्टेप 4: आपका नाम बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile में DP-28, M416 और Beryl M762 के लिए स्कोप के सबसे अच्छे विकल्प