Free Fire में ढेरों कैरेक्टर्स मौजूद हैं और खिलाड़ी मैच के दौरान इनका उपयोग करते हैं। काफी महीनों से फैक्ट्री चैलेंज चलन में है। Free Fire के अंदर कस्टम रूम में 1v1 के अंदर फैक्ट्री चैलेंज खेला जाता है। इसमें फिस्ट फाइट होती हैं। इस दौरान उनकी फाइट सिर्फ मुक्कों या मिली वेपन्स से होती हैं। अंत तक सर्वाइव करने वाले को जीत मिलती हैं।
देखा जाए तो अगर आपके पास बेहतर कैरेक्टर होगा तो आपको फायदा मिलेगा। Chrono और Paloma काफी फेमस कैरेक्टर्स हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम दोनों कैरेक्टर्स की तुलना करने वाले हैं।
Free Fire में Chrono vs Paloma: कौन-सा कैरेक्टर फैक्ट्री चैलेंज के लिए बेहतर है?
Chrono की ताकत - टाइम टर्नर
Chrono को गेम के सबसे जबरदस्त कैरेक्टर्स में से एक माना जा सकता है। इसकी ताकत टाइम टर्नर है। ये दुश्मनों द्वारा मिल रहे डैमेज को 600 तक रोकता है। इससे मूवमेंट स्पीड भी 5% बढ़ जाती हैं। इसका कूलडाउन टाइम 200 सेकंड्स है। लेवल बढ़ाने पर मूवमेंट स्पीड बढ़ जाती हैं और कूलडाउन कम हो जाता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए क्लैश स्क्वाड के अंदर सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स
Paloma की ताकत - आर्म्स डीलिंग
इस कैरेक्टर के पास आर्म्स-डीलिंग नाम की खास ताकत है। आप बिना जगह घेरे भी AR की 30 गोलियां रख सकते हैं। लेवल 6 पर Paloma की मदद से आप 180 AR एमो रख सकते हैं। इसके अलावा आपके बैग की जगह भी नहीं भरेगी।
कौन-सा कैरेक्टर बेहतर है?
Paloma कैरेक्टर से आप सिर्फ गन उपयोग करते हुए फायदा उठा सकते हैं। इसके बावजूद फैक्ट्री चैलेंज में गन्स का उपयोग नहीं होता है। दूसरी ओर Chrono से मूवमेंट स्पीड में फायदा होता है और डैमेज भी रुकता है। ऐसे में Chrono को उपयोग करना बेहतर विकल्प रहेगा।
ये ही पढ़ें:- Free Fire में Chrono vs Kelly: कौन-सा कैरेक्टर फैक्ट्री चैलेंज के लिए बेहतर है?