Garena Free Fire में कुछ समय पहले ही नया OB27 अपडेट आया है। इसके अब्द गेम में Maro और Xayne को जोड़ा गया है। Free Fire में कुल मिलाकर 39 कैरेक्टर्स मौजूद है। इस दौरान सभी कैरेक्टर के पास जबरदस्त ताकत है। नए अपडेट के बाद हर किसी के मन में सवाल है कि Xayne और Chrono में से बेहतर कैरेक्टर का विकल्प कौन-सा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम दोनों कैरेक्टर्स की तुलना करने वाले हैं।
Free Fire में Xayne vs Chrono: कौन-सा कैरेक्टर बेहतर है?
Chrono
Chrono को गेम के सबसे जबरदस्त कैरेक्टर्स में से एक माना जा सकता है। इसकी ताकत टाइम टर्नर है। ये दुश्मनों द्वारा मिल रहे डैमेज को 600 तक रोकता है। इससे मूवमेंट स्पीड भी 5% बढ़ जाती हैं। इसका कूलडाउन टाइम 200 सेकंड्स है। लेवल बढ़ाने पर मूवमेंट स्पीड बढ़ जाती हैं और कूलडाउन कम हो जाता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Chrono vs A124: कौन-सा कैरेक्टर ज्यादा ताकतवर है?
Xayne
इस कैरेक्टर की ताकत Xtreme Encounter है। बेस लेवल पर 80 HP बढ़ जाती हैं। इससे ग्लू वॉल और शील्ड्स का डैमेज 40% तक बढ़ जाता है। साथ ही ये इफेक्ट 10 सेकंड्स तक रहता है। इसके अलावा कूलडाउन 150 सेकंड्स का रहता है। सबसे ज्यादा लेवल पर कैरेक्टर और भी ज्यादा बेहतर बन जाता है।
तुलना
दोनों कैरेक्टर्स की तुलना की जाएं तो Chrono को Xayne से जरूर ही बेहतर माना जाएगा। दोनों कैरेक्टर्स से HP में फायदा देखने को मिला है। इसके बावजूद Chrono का कैरेक्टर पूरे गेम के हिसाब से Xayne से बेहतर है। Chrono की ताकत पहले से कम हो गई है वरना ये कैरेक्टर और भी बेहतर साबित होता।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Chrono vs Luqueta: कौन-सा कैरेक्टर क्लैश स्क्वाड मोड में ज्यादा ताकतवर है?