Free Fire को एंड्रॉइड और iOS पर सबसे प्रसिद्ध गेम्स में गिना जाता है। ये गेम सिर्फ इन दोनों जगहों पर मौजूद है। इसके बावजूद कई वीडियोस और वेबसाइट पर बताया जाता है कि Free Fire को Jio Phone पर भी खेला जा सकता है।
Free Fire को Jio Phone में डाउनलोड किया ही नहीं जा सकता है
Free Fire को Jio Phone में नहीं खेला जा सकता है। कई सारी वेबसाइट और वीडियो पर इसे लेकर बात की जाती हैं। इसके साथ ही वो प्रूफ के लिए रिकॉर्ड किया हुआ गेमप्ले दिखाते हैं। इससे लगता है कि वो एक असली Free Fire गेमप्ले है। खैर, हम यही सलाह देंगे कि आप इस तरह के किसी भी ऐप को डाउनलोड न करें। इन ऐप्स के साथ वायरस या मैलवेयर आ सकते हैं। साथ ही आपके Jio Phone पर असर पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में फैक्ट्री चैलेंज के लिए 5 सबसे जबरदस्त और खास कैरेक्टर्स जिनका उपयोग किया जा सकता है
Free Fire को Jio Phone पर नहीं खेला जा सकता है। कुछ ऐसे कारण है जिससे ये बात साबित होती हैं:
#1 Garena Free Fire की तरह बैटल रॉयल गेम्स को खेलने के लिए बड़े हार्डवेयर की जरूरत होती हैं। इसके बावजूद Jio Phone में सिर्फ 512 MB रैम मौजूद रहती हैं। ऐसे में ये गेम को चलाने के लिए पर्याप्त नहीं है।
#2 Jio Phone असल में KaiOS पर काम करता है। दूसरी ओर Free Fire सिर्फ एंड्रॉइड और iOS पर मौजूद है।
#3 Free Fire में कई सारे बटन्स की जरूरत होती हैं और ये स्क्रीन टच फोन्स में चलता है। इसके बावजूद Jio Phone कीपेड के साथ आता है और उसकी स्क्रीन भी साधारण रहती हैं।
देखा जाए तो खिलाड़ियों को इन तरीकों से पूरी तरह दूर रहना चाहिए क्योंकि इस गेम को Jio Phone पर खेलना नामुमिकन है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर मई 2021 में 3 सबसे अच्छे कैरेक्टर कॉम्बिनेशन्स जिनका उपयोग किया जाना चाहिए