Free Fire के लिए मुफ्त में डायमंड्स पाने के आसान और सबसे भरोसेमंद तरीके

image via ff.garena.com
image via ff.garena.com

Free Fire में डायमंड्स का काफी ज्यादा महत्व है और इससे ढेरों चीज़ें खरीदी जा सकती हैं। इसके बावजूद कई लोगों के लिए जेब से पैसे खर्च करते हुए डायमंड्स खरीदना संभव नहीं रहता है। ऐसे में वो खिलाड़ी मुफ्त में डायमंड्स हासिल करने के तरीकों पर नजर डालते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम मुफ्त में डायमंड्स हासिल करने के सबसे भरोसेमंद तरीकों पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire के लिए मुफ्त में डायमंड्स पाने के आसान और सबसे भरोसेमंद तरीके

कुछ वेबसाइट और ऐप्स है जहां से टास्क ककरते हुए इनाम पा सकते हैं। साथ ही उन इनाम से डायमंड्स खरीद सकते हैं। ये रहे कुछ तरीके:

#1 गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स

(Picture Courtesy: Google Play Store)
(Picture Courtesy: Google Play Store)

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स सबसे भरोसेमंद ऐप्स में से एक है। आप यहां छोटे और आसान सर्वे करके गूगल प्ले क्रेडिट पा सकते हैं और फिर उनकी मदद से Free Fire के लिए मुफ्त में डायमंड्स खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर मौजूदा समय में 3 सबसे शानदार गन्स जिन्हें उपयोग किया जाना चाहिए


#2 Swagbucks

Swagbucks
Swagbucks

Swagbucks सबसे प्रसिद्ध GPT साइट्स में से एक है। आप सर्वे, सवाल के जवाब, वीडियोस देखकर और ऐप्स डाउनलोड करने से लेकर कई सारे टास्क करते हुए इनाम पा सकते हैं। साथ ही उन्हें रिद्म करते हुए इनाम हासिल कर सकते हैं। खिलाड़ी इनाम को गूगल प्ले गिफ्टकार्ड के तौर पर निकाल सकते हैं और फिर डायमंड्स खरीद सकते हैं।


इसके अलावा खिलाड़ियों के पास Rheo और PollPay जैसी ऐप्स और कुछ अन्य GPT साइट्स में YSense और PrizeRebel मौजूद है। ये सभी भरोसेमंद विकल्प है।

हालांकि, ध्यान रखने वाली बात ये है कि डायमंड्स जनरेटर्स समेत स्क्रिप्ट का उपयोग न करें क्योंकि ये लीगल नहीं है। ऐसे में एकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में कालाहारी मैप के अंदर 5 शानदार जगहें जहां खिलाड़ियों को जबरदस्त लूट मिलेगी

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications