Garena Free Fire गेम लगातार बैटल रॉयल जगत और मोबाइल गेमिंग में अपना नाम ऊपर करते जा रहा है। गेम में कुछ समय बाद नया अपडेट आता है और साथ ही नए सीजन भी देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही अलग-अलग इनाम भी जोड़े जाते हैं।
एलीट पास के हर नए सीजन के साथ Garena Free Fire में नई पोशाकें और स्किन्स आती हैं। सीजन 28 खत्म होने वाला है और अब Free Fire के सीजन 29 की शुरुआत होने वाली है।
खिलाडी डेली, वेटरन और एलीट मिशन्स पूरे करके शानदार इनाम पा सकते हैं। अलग-अलग बैज पर बढ़िया इनाम मौजूद है।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के Payload 2.0 मोड के बारे में छोटी-बड़ी सारी जानकारी
डेवलपर्स ने आधिकारिक रूप से वीडियो में इस बारे में जानकारी दी है।
Free Fire के सीजन 29 के एलीट पास के सारे इनामों की जानकारी
- Pan Anubis Legend II (10 बैजेस पर खुलेगा)
- Royal’s Ride (15 बैजेस पर खुलेगा)
- The Relic Monarch Bundle (50 बैजेस पर खुलेगा)
- G18 Anubis Legend II (80 बैजेस पर खुलेगा)
- Pharaoh’ Ride (100 बैजेस पर खुलेगा)
- Grenade Anubis Legend II (125 बैजेस पर खुलेगा)
- Pharaoh Hound Loot Crate (150 बैजेस पर खुलेगा)
- Anubis Legend II Backpack (200 बैजेस पर खुलेगा)
- Cursed Serpent Backpack (200 बैजेस पर खुलेगा)
- The Relic Guardian Bundle (225 बैजेस पर खुलेगा)
खिलाडी नीचे दी गयी वीडियो भी देख सकते हैं:
एलीट पास कैसे खरीदें?
खिलाडी इन स्टेप्स का पालन करके Free Fire में एलीट पास खरीद सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire खोलें और ‘एलीट पास’ के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: प्रीऑर्डर ऑयकन पर क्लिक करें और फिर प्रीऑर्डर के बटन को दबाएं।
स्टेप 3: इसके बाद पर्चेस के विकल्प पर क्लिक करें। आपके अकाउंट में पास आ जाएगा।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile Lite के सीजन 17 के विनर पास की सारी जानकारी