PUBG Mobile के Payload 2.0 मोड के बारे में छोटी-बड़ी सारी जानकारी

Image Credits: uhdpaper.com
Image Credits: uhdpaper.com

हाल ही में PUBG Mobile का 1.0 अपडेट आया था। इस अपडेट में काफी सारी नई चीज़ें जोड़ी गयी थी और इरेंगल 2.0 आया था। अब गेम में एक और नया और अपडेटेड मैप आने वाला है।

PUBG Mobile में Payload मोड काफी ज्यादा प्रसिद्ध था और अब इस मोड को खेलने वाले के लिए बड़ी खबर आयी है। गेम में इस मोड का नया वर्जन आने वाला है।


PUBG Mobile के Payload 2.0 मोड के बारे में छोटी-बड़ी सारी जानकारियां

प्रसिद्ध Payload मोड का नया वर्जन आने वाला है। आइये देखते हैं क्या चीज़ें इसमें जोड़ी गयी है।

नया हेलीकॉप्टर

(Image Credits: LuckyMan / YouTube)
(Image Credits: LuckyMan / YouTube)

एक नया हेलीकॉप्टर Payload 2.0 में जोड़ा जाएगा। इसमें काफी जबरदस्त शक्तियां है और ये जल्दी फूटता नहीं है।


नई बेस/बिल्डिंग

(Image Credits: LuckyMan / YouTube)
(Image Credits: LuckyMan / YouTube)

बेस में आपको काफी सारी जबरदस्त लूट मिल जाएगी। आप यहां से सुपर वेपन क्रेटस को भी हासिल कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile Lite के सीजन 17 के विनर पास की सारी जानकारी


नई गाड़ियां

Image Credits: LuckyMan / YouTube
Image Credits: LuckyMan / YouTube

मोड में UAZ, डासिया, बगी और अन्य गाड़ियों के आगे हथियार लगाए गए हैं। इससे मजा दोगुना हो जाएगा।

(Image Credits: LuckyMan / YouTube
(Image Credits: LuckyMan / YouTube

नए हथियार

Image Credits: LuckyMan / YouTube
Image Credits: LuckyMan / YouTube

दो नए हथियारों को जोड़ा गया है। अब गेम में AT4-A की लेसर-गाइडेड मिसाइल और M202 नाम के रॉकेट लॉन्चर को जोड़ा जाएगा।

नए आइटम्स

Image Credits: LuckyMan / YouTube
Image Credits: LuckyMan / YouTube

नए मोड में कुछ नई चीज़ें भी जोड़ी जाएगी। दरअसल, गेम में बोम्ब सूट, UAV कंट्रोलर और मैन-पोर्टेबल रैडार को जोड़ा गया है।


अब देखना होगा कि नए मोड को लेकर किस तरह से प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं रहती है।

आप नीचे क्लिक करके Payload 2.0 की वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover

ये भी पढ़ें:- 1 GB रैम वाले फोन्स के लिए PUBG Mobile Lite की तरह शानदार गेम्स

Edited by Ujjaval E-Sports