Garena Free Fire के सीजन 30 का अंत होने वाला है और जल्द ही नए सीजन की शुरुआत होगी। नए सीजन के एलीट पास में नई चीज़ें आने वाली हैं। साथ ही आप इसे पहले भी ऑर्डर कर सकते हैं।
रिलीज डेट
Free Fire के सीजन 30 का एलीट पास 30 नवंबर को खत्म होगा। इसके बाद खिलाडी इनाम हासिल नहीं कर पाएंगे क्योंकि उन्हें नया एलीट पास हासिल करना होगा।
अगला सीजन एलीट पास 1 दिसंबर को रिलीज होगा।
प्री-ऑर्डर्स शुरू हो गए हैं और खिलाडी इसे 999 डायमंड्स में हासिल कर सकते हैं। आपको पहले ऑर्डर करने की वजह से एंडलेस ओब्लिवीयन पैन मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire OB25 एडवांस सर्वर की डाउनलोड लिंक और इंस्टॉल करने का तरीका
अगले एलीट पास की कीमत
एलीट पास की कीमत उतनी ही रहेगी और यहां दो अलग-अलग विकल्प है। दरअसल अप एलीट पास 499 डायमंड्स में हासिल कर सकते हैं वहीं एलीट बंडल 999 डायमंड्स में मिल जाता है।
लीक हो चुके इनामों की जानकारी
अगले एलीट पास के इनाम कुछ समय पहले लीक हो गए थे। आप इस वीडियो द्वारा उन्हें चेक कर सकते हैं:
Free Fire के सीजन 31 एलीट पास को प्री-ऑर्डर कैसे करें?
खिलाडी इन स्टेप्स का पालन करके Free Fire में एलीट पास खरीद सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire खोलें और ‘एलीट पास’ के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: प्रीऑर्डर ऑयकन पर क्लिक करें और फिर प्रीऑर्डर के बटन को दबाएं।
स्टेप 3: इसके बाद पर्चेस के विकल्प पर क्लिक करें। सीजन की शुरुआत में आपके पास एलीट पास आ जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के OB25 एडवांस सर्वर में जोड़े गए सारे नए करैक्टर्स की लिस्ट