Free Fire में गिल्ड के लिए स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं?

Image via ff.garena.com
Image via ff.garena.com

Garena Free Fire काफी प्रसिद्ध गेम है और पूरी दुनिया में इसे खेला जाता है। खिलाडी गेम में अपनी गिल्ड बना सकते हैं या किसी गिल्ड में शामिल हो सकते हैं। हर कोई अपने गिल्ड के लिए स्टाइलिश नाम बनाना चाहेगा। ऐसे में आप इन स्टेप्स का पालन करके स्टाइलिश गिल्ड नाम बना सकते हैं।


Free Fire में गिल्ड के लिए स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं?

FancyTextGuru - One such website

साधारण कीबोर्ड से खिलाडी स्टाइलिश नाम नहीं पा सकते हैं। इसलिए आपको fancytextguru.com, gypu.com, lingojam.com और fancytexttool.net जैसी कुछ वेबसाइट का उपयोग करना होगा।

स्टाइलिश नाम पाने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: पहले कोई एक वेबसाइट खोलें

स्टेप 2: इसके बाद टेक्स्ट की जगह पर नाम डालें और आपको कई सारे फोंट्स और सिम्बॉल्स के साथ नतीजे मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड जनरेटर्स का उपयोग करने से हो सकता है बड़ा नुकसान

स्टेप 3: Free Fire ने जाकर आप नीचे दी गयी स्टेप्स द्वारा नाम बदल सकते हैं और वहां स्टाइलिश नाम को साइट पर से कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं।


Free Fire में गिल्ड का नाम कैसे बदलें?

गिल्ड का लीडर असल में ग्रुप का नाम बनाते समय रख सकता है। अगर इसके बावजूद उसे बदलने की इच्छा हो तो वो 500 डायमंड्स की मदडी से नाम बदल सकते हैं। इन स्टेप्स का पालन करके आप गिल्ड का नाम बदल सकते हैं।

  • स्टेप 1: Free Fire खोलें और गिल्ड के विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: गिल्ड का विकल्प खुल जाएगा और इसके बाद आपको रिनेम के विकल्प दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: एक बॉक्स खुल जाएगा जहां खिलाडी से नया नाम डालने के लिए पूछा जाएगा। वहां ये नाम दाल दें और उसके नीच दिए हुए बटन पर क्लिक करें। नाम बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Free Fire को PC में डाउनलोड करने और खेलने का सबसे आसान तरीका

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now