Free Fire के लिए Codashop से डायमंड्स खरीदने का तरीका, कीमत और अन्य जानकारी

 (Image via ff.garena.com)
(Image via ff.garena.com)

Free Fire की इन-गेम करंसी डायमंड्स है। डायमंड्स खरीदने के लिए कई टॉप-अप वेबसाइट मौजूद है। Codashop उसमें से एक प्रसिद्ध वेबसाइट है।


Free Fire के लिए Codashop से डायमंड्स खरीदने का तरीका, कीमत और अन्य जानकारी

(Image via Codashop)
(Image via Codashop)

Codashop एक प्रसिद्ध और भरोसेमंद टॉप-अप वेबसाइट है। कई लोग इस वेबसाइट से Free Fire के लिए डायमंड्स खरीदते हैं। आपको यहां लॉगिन या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती हैं। आपको सिर्फ प्लेयर ID चाहिए होती हैं। साथ ही वेबसाइट पर समय-समय पर ऑफर्स चलते हैं। इन स्टेप्स का पालन करके आप डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं:

स्टेप 1: Codashop की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर इस लिंक पर क्लिक करके वहां पहुंचें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 30 स्टाइलिश और अनोखे नाम जिन्हें गिल्ड के लिए उपयोग किया जा सकता है

स्टेप 2: Free Fire के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद कई सारे टॉप-अप्स स्क्रीन पर नजर आ जाएंगे।

 Free Fire के विकल्प पर क्लिक करें
Free Fire के विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 3: डायमंड्स के किसी एक ऑफर को चुनें और पर्चेस पर क्लिक करें। अपनी डिटेल और ID डालने के बाद आप अलग-अलग तरीके से पेमेंट कर सकते हैं।

भारतीय यूजर्स PayTM, UPI और NetBanking से डायमंड्स खरीद सकते हैं।

youtube-cover

Codashop में टॉप-अप की कीमत

Codashop पर डायमंड्स की कीमत ये है:

  • 40 भारतीय रूपये - 50 डायमंड्स
  • 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
  • 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
  • 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
  • 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
  • 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
  • 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स

नोट: ये आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। कुछ लोगों के लिए ये तरीका आम होगा लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं है।

ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire में मुफ्त डायमंड्स हासिल करने के लिए 3 सबसे आसान विकल्प

Edited by Ujjaval E-Sports