Garena Free Fire में मुफ्त डायमंड्स हासिल करने के लिए 3 सबसे आसान विकल्प

(Image via ff.garena.com)
(Image via ff.garena.com)

Garena Free Fire की इन-गेम करंसी डायमंड्स है। खिलाड़ी डायमंड्स की मदद से अलग-अलग तरीके के आयटम्स खरीद सकते हैं। Free Fire में कई लोगों के पास डायमंड्स खरीदने के लिए पैसे नहीं रहते हैं। ऐसे में वो खिलाड़ी इन 3 सही तरीकों से मुफ्त में डायमंड्स पा सकते हैं। ध्यान रहे कि ये सारे ही टास्क आसान नहीं है और इनमें काफी समय देना पड़ता है।


Garena Free Fire में मुफ्त डायमंड्स हासिल करने के लिए 3 सबसे आसान विकल्प

#1 Google Opinion Rewards

Google Opinion Rewards has over 50 million downloads on Google Play Store

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से आप छोटे और आसान सर्वे करके गूगल प्ले क्रेडिट्स पा सकते हैं। बाद में उन्हें आप सीधा Free Fire में डायमंड्स के टॉप-अप के दौरान उपयोग कर सकते हैं। आप यहां क्लिक करके इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पेज पर जा सकते हैं।


#2 SwagBucks

Swagbucks requires players to perform certain tasks in exchange for their currency – SB

SwagBucks एक प्रसिद्ध GPT वेबसाइट है। इसपर कुछ टास्क करते हुए खिलाड़ी अलग-अलग तरीके के इनाम पा सकते हैं। साथ ही इनाम को गूगल प्ले गिफ्टकार्ड या पेपाल मनी द्वारा रिडीम कर सकते हैं। इन सबके अलावा YSense और GrabPoints भी काफी फेमस वेबसाइट है। आप Swagbucks की तरह यहां भी टास्क करके इनाम पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 सबसे अच्छे कैरेक्टर्स जिन्हें उपयोग करने से खिलाड़ियों को फायदा मिल सकता है


#3 Poll Pay

The only cashout method available in Poll Pay is PayPal Giftcard

Poll Pay एक प्रसिद्ध GPT ऐप है। इसके 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है और इसकी 4.4 की रेटिंग्स है। आपको सर्वे समेत कई सारी अलग-अलग चीज़ें करने पर कमाई होती हैं। इसे आप पेपाल में रिडीम कर सकते हैं। आप यहां क्लिक करके इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पेज पर जा सकते हैं।


खिलाड़ियों को अनलिमिटेड डायमंड जनरेटर्स से दूर रहना चाहिए क्योंकि ये सभी नकली होते हैं। साथ ही ये चीज़ काम नहीं करती है। इसके साथ ही गलत तरीके से डायमंड्स पाने पर Free Fire एकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 30 स्टाइलिश और अनोखे नाम जिन्हें गिल्ड के लिए उपयोग किया जा सकता है