Free Fire की इन-गेम करंसी डायमंड्स है। कई खिलाड़ियों के लिए डायमंड्स खरीदना संभव नहीं रहता हैं । इसके बावजूद कुछ ऐसे भरोसेमंद तरीके हैं जिनसे आप मुफ्त में डायमंड्स पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं तरीकों के बारे में बात करेंगे।
Free Fire के लिए 2021 में आसानी से मुफ्त डायमंड्स किस तरह हासिल करें?
#1 गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स मुफ्त में डायमंड्स पाने के लिए सबसे शानदार ऐप है। आपको आसान सर्वे करने पर प्ले क्रेडिट मिलता है। आप इसका उपयोग करके गेम के अंदर डायमंड्स खरीद पाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में भारतीय खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रिडीम कोड्स का उपयोग करके मुफ्त इनाम कैसे हासिल करें?
#2 GPT ऐप्स और वेबसाइट
कई सारी GPT (गेट पेड टू) ऐप्स और वेबसाइट भी उपलब्ध है। आप इनमें से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं। कुछ प्रसिद्ध नामों में Easy Rewards, Poll Pay, Swagbucks और Prize Rebel शामिल हैं। आपको यहां आसान सर्वे में हिस्सा लेना हैं। सवालों के जवाब देने हैं और कई अन्य चीज़ें करनी हैं। इनाम के तौर पर गिफ्ट कार्ड्स मिलते हैं और आप उनकी मदद से डायमंड्स पा सकते हैं।
#3 इवेंट्स
Booyah! ऐप पर कई सारे इवेंट्स चलते रहते हैं। आप इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर इनाम जीत सकते हैं। आपको अलग-अलग टास्क करने होते हैं और इसके बदले खिलाड़ी अपने Free Fire एकाउंट में डायमंड्स पा सकते हैं।
खिलाड़ियों के लिए ध्यान रखने वाली बात ये है कि Free Fire के अनलिमिटेड डायमंड्स वाले मोड्स का उपयोग नहीं करना चाहिए। इससे एकाउंट पूरी तरह सस्पेंड हो जाता है। आप मेहनत करते हुए डायमंड्स पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में सही तरह से निशाना लगाने और बेहतर मूवमेंट स्पीड के लिए सबसे शानदार सेंसिटिविटी सेटिंग्स