Free Fire के लिए मुफ्त में इमोट्स कैसे हासिल करें?

image via ff.garena.com
image via ff.garena.com

Free Fire को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। खैर, इस गेम में कई शानदार फीचर्स मौजूद है। कई लोगों को इमोट्स का उपयोग करना काफी पसंद रहता है। Free Fire में इमोट्स का उपयोग मनोरंजन के लिए किया जाता है। खैर, इमोट्स को भी डायमंड्स से खरीदना पड़ता है। खैर, कुछ तरीके है जिनसे आप मुफ्त में Free Fire के लिए इमोट्स हासिल कर सकते हैं।


Free Fire के लिए मुफ्त में इमोट्स कैसे हासिल करें?

इस गेम के लिए मुफ्त में इमोट्स हासिल करने के दो सबसे बेहतर और आसान तरीके मौजूद है। इसके बावजूद दोनों में काफी मेहनत लगती हैं।

1- इवेंट्स में हिस्सा लेकर

Free Fire इमोट्स
Free Fire इमोट्स

Free Fire के अंदर समय-समय पर इवेंट्स आते रहते हैं। इन इवेंट्स में कुछ मिशन्स या टास्क रहते हैं। उन्हें पूरा करने पर इनाम मिलते हैं। ऐसे में इनाम में गन स्किल्स, बंडल्स समेत इमोट्स भी शामिल रहते हैं। ऐसे में गेम के अंदर मौजूद सभी इवेंट्स या आने वाले सभी इवेंट्स के इनामों पर नजर डालें। अगर कोई ऐसा इवेंट दिखाई देता है, जिसमें इनाम के रूप में इमोट मौजूद है, उसे इवेंट में हिस्सा लें। सारे टास्क पूरे करें और फिर आपको इनाम के रूप में मुफ्त में इमोट मिल जाएगा। ये सबसे शानदार तरीका है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में सही तरह से हेडशॉट लगाने के लिए छोटे फोन्स की सबसे फायदेमंद सेंसिटिविटी सेटिंग्स


2- गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स और GPT ऐप्स

GPT ऐप swagbucks
GPT ऐप swagbucks

खिलाड़ी डायमंड्स की मदद से इमोट हासिल कर किये जा सकते हैं। ऐसे में आप मुफ्त में डायमंड्स हासिल करते हुए बाद में इमोट्स खरीद सकते हैं। दरअसल, गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स में आप सर्वे पूरे करते हुए प्ले क्रेडिट हासिल कर सकते हैं। बाद में इससे डायमंड्स खरीद सकते हैं। इसके अलावा GPT साइट्स में आपको अलग-अलग टास्क मिलते हैं और आप उन्हें पूरा करते हुए गिफ्ट कार्ड या पीपल मनी पा सकते हैं। बाद में डायमंड्स का टॉप-अप करते हुए इमोट्स खरीद सकते हैं।

ध्यान रहें किसी भी डायमंड्स जनरेटर का उपयोग न करें। इससे एकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में फैक्ट्री चैलेंज के लिए 5 सबसे शानदार कैरेक्टर्स जिनका खिलाड़ियों को उपयोग करना चाहिए