Free Fire की इन-गेम करंसी डायमंड्स है। आप गेम के अंदर से टॉप-अप कर सकते हैं जबकि कुछ टॉप-अप वेबसाइट भी मौजूद है जहां से आप डायमंड्स प्स कते हैं। Games Kharido एक ऐसी वेबसाइट है जहां से आप डायमंड्स की पहली खरीदी पर 100 प्रतिशत तक बोनस हासिल कर सकते हैं। हर एक खिलाड़ी चाहेगा कि जब वो पहली बार डायमंड्स खरीदे तो उसे अपनी कीमत से दोगुने डायमंड्स मिले। ऐसे में आपको इस तरीके से काफी ज्यादा फायदा हो सकता है।
Free Fire टॉप अप सेंटर: 100% बोनस कैसे पाएं?
Free Fire के लिए 100 प्रतिशत बोनस पाने की स्टेप्स:
1. Games Kharido को यहां क्लिक करके खोलें।
2. Free Fire के विकल्प को चुनें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में स्क्वाड के लिए 30 स्टाइलिश और अनोखे नाम जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं
3. इसके बाद फेसबुक एकाउंट या Free Fire ID से लोग-इन करें।
4. कई सारे टॉप-अप खुल जाएंगे और यहां से अपने अनुसार एक कोई भी विकल्प चुनें।
5. पेमेंट करें और कंफर्मेशन के बाद डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।
टॉप-अप के विकल्प
ये रहे टॉप-अप के विकल्प:
- 40 भारतीय रूपये- 50 डायमंड्स + 50 बोनस
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स + 100 बोनस
- 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स + 310 बोनस
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स + 520 बोनस
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स + 1060 बोनस
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स + 2180 बोनस
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स + 5600 बोनस
नोट: ये आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। कुछ लोगों के लिए ये तरीका आम होगा लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में OB27 अपडेट के बाद 5 सबसे शानदार और उपयोगी फीमेल कैरेक्टर्स