Free Fire में डायमंड्स की वजह से ढेरों चीज़ें खरीदी जा सकती हैं। खैर, डायमंड्स खरीदने के लिए पैसे की जरूरत होती हैं। खैर, आप कुछ तरीकों से मुफ्त में डायमंड्स पाए जा सकते हैं। इसलिए हम कुछ ऐसे तरीकों से बारे में बात करने वाले हैं।
Free Fire के लिए मुफ्त में डायमंड्स किस तरह हासिल करें?
#1 - गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से आप छोटे और आसान सर्वे करके गूगल प्ले क्रेडिट्स पा सकते हैं। बाद में उन्हें आप सीधा Free Fire में डायमंड्स के टॉप-अप के दौरान उपयोग कर सकते हैं। आप यहां क्लिक करके इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पेज पर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 पेट्स जिन्हें खिलाडी Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए उपयोग कर सकते हैं
#2 - GPT ऐप्स और वेबसाइट
GPT (Get-paid to) के कई ऐप्स और वेबसाइट मौजूद है। आप यहां सर्वे और क्विज का जवाब देने के साथ ही वीडियो देखने तक अलग-अलग टास्क करके इनाम पा सकते हैं। इसके अंदर आपको ढेरों टास्क मिलते हैं। बाद में आप इनाम को गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड्स, पेपाल और अन्य तरीके से रिडीम कर सकते हैं।
#3 - गिवअवे और कस्टम रूम्स
इसके साथ ही गिवअवे में हिस्सा लेकर भी आप डायमंड्स का सकते हैं। यूट्यूबर्स, स्ट्रीमर्स और इंस्टाग्राम पेज समय-समय पर डायमंड्स के गिवअवे करते हैं। अगर आप उसमें हिस्सा लेते हैं और आपकी किस्मत अच्छी रहती हैं तो आपको मुफ्त में डायमंड्स मिल सकते हैं।
ध्यान रहे कि आप किसी अनलिमिटेड डायमंड जनरेटर या इल्लीगल तरीकों का उपयोग न करें वरना Garena की टर्म्स और सर्विस के अनुसार ये गलत है। ऐसे में आपका एकाउंट हमेशा के लिए बैन किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) ने Free Fire में सही तरह से हेडशॉट लगाने का तरीका साझा किया