Free Fire में हर कोई अलग-अलग तरीके के खास आयटम्स खरीदना चाहता है। इसे खिलाडी डायमंड्स का उपयोग करके खरीद सकते हैं। हालांकि, डायमंड्स मुफ्त में नहीं मिलते हैं और इसके लिए पैसे खर्च करने होते हैं। गेम के अंदर शॉप मौजूद है और आप वहां से डायमंड्स हासिल कर सकते हैं। आपको कुछ आसान स्टेप्स की मदद से डायमंड्स अपने एकाउंट में मिल जाएंगे।
Free Fire की इन-गेम डायमंड शॉप से टॉप-अप किस तरह करें?
Free Fire में लगातार नए टॉप-अप इवेंट्स आते रहते हैं। इस दौरान आपको टॉप-अप करने पर कुछ इनाम मिलते हैं। दरअसल, आपको दी गई संख्या तक के टॉप-अप करने होते हैं और इनाम आपके पास आ जाते हैं। गेम के अंदर से टॉप-अप करना काफी ज्यादा आसान है। इन स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: Garena Free Fire में डायमंड्स का आयकन रहता है, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 2: डायमंड्स के कई विकल्प आएंगे। यहां आप टॉप-अप की संख्या चुनें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Ankush FF की तरह स्टाइलिश और सिम्बॉल्स के साथ नाम किस तरह बनाया जाता है?
स्टेप 3: गूगल प्ले स्टोर में किसी भी विकल्प से पेमेंट कर दें। डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।
भारतीय यूजर्स के लिए इन-गेम टॉप-अप की कीमत:
80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स
Free Fire में अभी इवेंट चल रहा है और यहां 100 डायमंड्स की खरीदी पर Broomstick of Love पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में पिछले दो हफ्ते में चीटिंग करने की वजह से 1,335,831 एकाउंट्स हुए बैन