Garena Free Fire में गिल्ड का काफी ज्यादा महत्त्व है। आप अपनी गिल्ड बना सकते हैं या किसी गिल्ड में जुड़ सकते हैं। इसके साथ ही आप टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेकर डॉग टैग्स खरीद सकते हैं। साथ ही कई इनाम मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम डॉग टैग्स के बारे में बात करेंगे।
Free Fire में डॉग टैग्स कैसे हासिल करें?
खिलाड़ियों को गिल्ड टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेकर डॉग टैग्स हासिल करने होंगे। ये रहे गिल्ड टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए अहम नियम:
- गिल्ड टूर्नामेंट सिमित समय के लिए है।
- इवेंट के दौरान गिल्ड के सदस्य क्लासिक और क्लैश स्क्वाड मोड में हिस्सा लेकर डॉग टैग्स कमा सकते हैं। खिलाड़ी अपने गिल्ड सदस्यों के साथ जुड़कर और ज्यादा डॉग टैग्स हासिल कर सकते हैं
- एक बार ही गिल्ड अपने डॉग टैग्स की सीमा पर पहुँच सकती हैं। टूर्नामेंट के बाद गिल्ड लीडर्स अपनी गिल्ड के लिए इनाम वहीं अन्य सदस्य अपने लिए मुफ्त में मौजूद इनाम पा सकते हैं।
- अगर कोई खिलाड़ी इवेंट के बीच गिल्ड छोड़ देता है तो उसे कोई डॉग टैग्स नहीं मिलेंगे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में एयरड्रॉप गन्स के अलावा 5 सबसे जबरदस्त हथियारों के विकल्प
आप डॉग टैग्स की मदद से ये इनाम हासिल कर सकते हैं:
गिल्ड के इनाम
400 डॉग टैग:
- ऑनर रिवॉर्ड - ग्लोरी x500
- आयटम रिवार्ड्स - रिसप्लाई मैप x3
800 डॉग टैग:
- ऑनर रिवॉर्ड - ग्लोरी x800
- आयटम रिवार्ड्स - रिसप्लाई मैप x3
1250 डॉग टैग:
- ऑनर रिवॉर्ड - ग्लोरी x1200
- आयटम रिवार्ड्स - स्कैन प्लेकार्ड (3 दिन) x1
1800 डॉग टैग:
- ऑनररिवॉर्ड - ग्लोरी x1800
- आयटम रिवॉर्ड - रूम कार्ड x1
पर्सनल रिवॉर्ड
गोल्ड रॉयल वाउचर्स - 20 डॉग टैग
गोल्ड x2000 - 40 डॉग टैग
समोन एयरड्रॉप प्लेकार्ड (24 घंटे के लिए) - 65 डॉग टैग्स
रिसप्लाई मैप प्लेकार्ड (3 दिन के लिए) - 90 डॉग टैग्स
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर मई 2021 में 5 सबसे अनोखी गन स्किन्स जो काफी कम लोगों के पास होगी