Free Fire में डायमंड्स खरीदने के लिए खिलाड़ियों को अपने जेब से पैसे देने होते हैं। ऐसे में कई लोगों के लिए डायमंड्स खरीदना आसान नहीं होता है। इसके बावजूद वो मुफ्त में डायमंड्स पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम मुफ्त में डायमंड्स पाने के तरीकों पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire के लिए मुफ्त में डायमंड्स किस तरह हासिल करें?
खिलाड़ियों को ध्यान रखना होगा कि डायमंड्स मुफ्त में पाना आसान नहीं है। आपको यहां मेहनत जरूर करनी पड़ती हैं। खैर, आइए तरीकों पर नजर डालते हैं:
#1 गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स काफी भरोसेमंद वेबसाइट है। खिलाड़ी यहां छोटे सर्वे करते हुए गूगल प्ले क्रेडिट पा सकते हैं और फिर उन्हें रिडीम करते हुए डायमंड्स खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में नए रिडीम कोड्स का उपयोग करके आसानी से मुफ्त में इनाम कैसे पाएं?
#2 GPT ऐप्स
कई सारी GPT ऐप्स है जिसमें Easy Rewards, Poll Pay और Clickloot शामिल है। खिलाड़ियों को इन ऐप्स में सर्वे, क्विज, समेत अन्य चीज़ों को पूरा करने पर गिफ्ट कार्ड्स या पेपाल कैश कमाने का मौका मिलता है।
#3 GPT वेबसाइट
GPT ऐप्स की तरह ही वेबसाइट भी जबरदस्त विकल्प है। आपको यहां पर भी टास्क और सर्वे करते हुए इनाम मिलते हैं। उन्हें रिडीम करते हुए खिलाड़ी इनाम पा सकते हैं। कुछ प्रसिद्ध वेबसाइट में Swagbucks, Prize Rebel और YSense शामिल है।
खिलाड़ियों को Free Fire डायमंड्स के लिए इल्लीगल तरीकों का उपयोग नहीं करना चाहिए। इससे आईडी बैन हो जाती हैं।
नोट: ये आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। कुछ लोगों के लिए ये तरीका आम होगा लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में क्लोज रेंज के लिए 3 सबसे बेहतर गन्स जिन्हें खिलाड़ियों को उपयोग करना चाहिए